Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादFarmers Protest Power Issues in Shikohabad Led by Advocate Pushpendra Kumar

बिजली समस्या को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन

शिकोहाबाद में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष एडवोकेट पुष्पेन्द्र कुमार के नेतृत्व में किसानों ने बिजली समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। खैरगढ़ फीडर की पुरानी तारों को बदलने और नलकूप की नई लाइन को चालू...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 14 Sep 2024 11:54 AM
share Share

शिकोहाबाद बिजली समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष एडवोकेट पुष्पेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि खैरगढ़ फीडर की लाइन के आजादी के बाद से तार बदले नहीं गए हैं। नलकूप के लिए जो अलग से नई लाइन पड़ी है उसको अब तक चालू नहीं किया है। जिससे क्षेत्र के किसानों को नुकसान हो रहा है। जर्जर तारों को बदलवाकर लाइन को चालू किया जाए।

वासुदेवमई में किसान के खेत में एक पोल गिरने की कगार पर है। उसे बदलवाया जाए। नगर क्षेत्र शिकोहाबाद से लेकर गांव देहात तक सप्लाई चौपट हो चुकी है। चेतावनी दी है कि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो अधिसाशी अभियंता कार्यालय पर किसान पंचायत बुलायी जाएगी। धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इस दौरान संजय चौहान जिलाध्यक्ष युवा, विजेंद्र सिंह, रजनीश, राघवेंद्र प्रताप, अनिल कल्लू, अंकुर, वरुण, शंकर, अजय मोहन शर्मा, ब्रह्मप्रकाश, डीके, यतेन्द्र फ़ौजी, सतेंद्र, सुनील, सुशील, मनीष, सोनू रावत, संगीत, प्रेम सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें