Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़FIR against IIT Kanpur girl student who accused Mohsin Khan of rape

मोहसिन खान पर रेप का आरोप लगाने वाली IIT कानपुर की छात्रा पर FIR, ACP की बीवी ने दर्ज कराया केस

कानपुर में ACP मोहसिन खान पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली IIT कानपुर छात्रा के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। ये प्राथमिकी एसीपी की पत्नी सुहैला सैफ ने दर्ज कराई है।

Pawan Kumar Sharma भाषा, कानपुरSat, 3 May 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on
मोहसिन खान पर रेप का आरोप लगाने वाली IIT कानपुर की छात्रा पर FIR, ACP की बीवी ने दर्ज कराया केस

कानपुर जिले के रावतपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने उप्र प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के ACP मोहसिन खान पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (कानपुर) की 27 वर्षीय शोध छात्रा के खिलाफ अदालत के आदेश के बाद प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार यह प्राथमिकी तत्कालीन सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) मोहसिन खान की पत्नी सुहैला सैफ ने दर्ज कराई है। मोहसिन खान पर शोध छात्रा ने अपने यौन शोषण का आरोप लगाया है। कल्याणपुर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अभिषेक पांडेय ने बताया कि 30 अप्रैल को मुख्य महानगर दंडाधिकारी की अदालत के आदेश के बाद रावतपुर थाने में शोध छात्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि उपनिरीक्षक पुष्पराज सिंह को आरोपों की जांच करने का जिम्मा सौंपा गया है।

मीडियाकर्मियों को तथ्यों के बारे में विस्तार से बताते हुए एसीपी की पत्नी सुहैला ने कहा कि शोध छात्रा एक दिसंबर को रावतपुर में उनके सरकारी आवास पर पहुंची और उनके कमरे में जबरन घुस गई, जहां वह अपने माता-पिता और नवजात बेटे के साथ मौजूद थीं। सुहैला के मुताबिक इससे पहले कि वह कुछ समझ पातीं, लड़की ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और खुद को आईआईटी की पीएचडी छात्रा बताया और कहा कि वह एसीपी मोहसिन खान से शादी करना चाहती है।

ये भी पढ़ें:कपिल देव ने की यूपी पुलिस मुख्यालय की तारीफ, अखिलेश बोले-सपा सरकार में बना था
ये भी पढ़ें:नमो भारत ने पकड़ी रफ्तार, मेरठ तक दौड़ी; कुछ मिनटों में पूरा होगा 82 किमी का सफर

सुहैला के अनुसार शोध छात्रा ने कहा कि वह मोहसिन से बहुत प्यार करती है लेकिन आप (सुहैला) और आपके बेटे एवं बेटी उसके और मोहसिन के बीच बाधा बन रहे हैं, जिसके कारण मोहसिन उससे शादी नहीं कर पा रहा है। सुहैला का कहना है कि इस छात्रा ने उन्हें मोहसिन को छोड़ने के लिए कहा वरना झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी। उसने मोहसिन को शारीरिक शोषण के आरोप में निलंबित करवाने की धमकी भी दी और कहा कि अगर उसकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वह एसीपी और अन्य को फंसाने के लिए खुद को नुकसान पहुंचाएगी।

बीवी ने बताया हनीट्रैप

सुहैला ने अपनी तहरीर में कहा कि जब उसने इन बयानों पर आपत्ति जताई तो शोध छात्रा उग्र और हिंसक हो गयी। उसने परिवार को गाली दी एवं जान से मारने की धमकी दी। सुहैला ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पति को जानबूझकर फंसाया गया, जिसे उसने ‘हनीट्रैप’ बताया।

रावतपुर पुलिस द्वारा दर्ज की गयी पुलिस रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद सुहैला सैफ ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत ने बाद में आईआईटी कानपुर छात्र के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया और आरोपों की उचित जांच का निर्देश दिया। छात्रा द्वारा लगाए गए बलात्कार के शुरुआती आरोपों के बाद तत्कालीन एसीपी (कलेक्टर गंज) मोहसिन खान का 12 दिसंबर को तबादला कर दिया गया था। प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के 2013 बैच के अधिकारी मोहसिन खान को कलेक्टर गंज सर्किल से हटाकर लखनऊ में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:उपराष्ट्रपति ने योगी को बताया 'यूपी का नायक', बोले- 8 साल का विकास शोध का विषय
ये भी पढ़ें:मैंने चुनौती के साथ फेरे ले लिए, उपराष्ट्रपति की बातें सुनकर योगी भी न पाए हंसी

सुहैला के अनुसार शोध छात्रा ने कहा कि वह मोहसिन से बहुत प्यार करती है लेकिन आप (सुहैला) और आपके बेटे एवं बेटी उसके और मोहसिन के बीच बाधा बन रहे हैं, जिसके कारण मोहसिन उससे शादी नहीं कर पा रहा है। सुहैला का कहना है कि इस छात्रा ने उन्हें मोहसिन को छोड़ने के लिए कहा वरना झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी। उसने मोहसिन को शारीरिक शोषण के आरोप में निलंबित करवाने की धमकी भी दी और कहा कि अगर उसकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वह एसीपी और अन्य को फंसाने के लिए खुद को नुकसान पहुंचाएगी।

बीवी ने बताया हनीट्रैप

सुहैला ने अपनी तहरीर में कहा कि जब उसने इन बयानों पर आपत्ति जताई तो शोध छात्रा उग्र और हिंसक हो गयी। उसने परिवार को गाली दी एवं जान से मारने की धमकी दी। सुहैला ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पति को जानबूझकर फंसाया गया, जिसे उसने ‘हनीट्रैप’ बताया।

रावतपुर पुलिस द्वारा दर्ज की गयी पुलिस रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद सुहैला सैफ ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत ने बाद में आईआईटी कानपुर छात्र के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया और आरोपों की उचित जांच का निर्देश दिया। छात्रा द्वारा लगाए गए बलात्कार के शुरुआती आरोपों के बाद तत्कालीन एसीपी (कलेक्टर गंज) मोहसिन खान का 12 दिसंबर को तबादला कर दिया गया था। प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के 2013 बैच के अधिकारी मोहसिन खान को कलेक्टर गंज सर्किल से हटाकर लखनऊ में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।|#+|

कानपुर आईआईटी से पीएचडी कर रहे थे मोहसिन खान

आईआईटी कानपुर ने डीजीपी मुख्यालय की सिफारिश के बाद लगभग चार महीने पहले साइबर अपराध और अपराध विज्ञान में मोहसिन खान के पीएचडी रजिस्ट्रेशन को भी समाप्त कर दिया था। मोहसिन खान आईआईटी से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी में पीएचडी कर रहे थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें