फिल्मों में पहचान बना रहे मेरठ के क्षितिज चौहान, बोले फिल्मों के लिए थिटर जरूरी

  • जॉन अब्रहम की फिल्म वेदा में मुख्य निगेटिव किरदार निभाने वाले मेरठ के क्षितिज चौहान फिल्म की सफलता से काफी उत्साहित हैं। क्षितिज ने पांडवनगर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहाकि फिल्मों में काम करना है तो थिएटर में काम करना और एक्टिंग का ज्ञान होना बहुत जरूरी है।

Neeraj Srivastav लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Sep 2024 03:48 PM
share Share
Follow Us on

फिल्मों में जाना हो तो पहले थिएटर में काम करना चाहिए : क्षितिज चौहान

मेरठ। संवाददाता

जॉन अब्रहम की फिल्म वेदा में मुख्य निगेटिव किरदार निभाने वाले मेरठ के क्षितिज चौहान फिल्म की सफलता से काफी उत्साहित हैं। फिल्म रिलीज होने के बाद पहली बार शहर पहुंचे क्षितिज ने पांडवनगर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में मायानगरी के अपने सफर को साझा किया। उन्होंने कहाकि फिल्मों में काम करना है तो थिएटर में काम करना और एक्टिंग का ज्ञान होना बहुत जरूरी है।

क्षितिज ने बताया कि कैसे मेरठ से मुंबई तक का उनका सफर रहा और क्या-क्या परेशानियां आईं। उन्होंने कहाकि मेरठ में प्रतिभा की कमी नहीं है बस जरूरत है उसे निखारने की। अपने फिल्मी कैरियर के बारे में बात करते हुए क्षितिज कहते हैं कि पढ़ाई के दौरान ही उन्हें मॉडलिंग के ऑफर आने लगे थे। सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के अंतिम साल में उन्होंने मॉडलिंग की ओर रुख किया, लेकिन यह सब उतना आसान नहीं था। आज लोग फिल्मों में काम करना बहुत आसान समझते हैं लेकिन वास्तव में फिल्मों में काम मिलना बहुत मुश्किल है। उन्होंने भी इसके लिए काफी लंबा संघर्ष किया। कई एड करने के बाद भी उन्हें फिल्मों में रोल नहीं मिल रहा था, लगातार ऑडिशन देने के साथ ही उन्होंने बेब सीरीज की ओर रुख किया। इस बीच कई छोटे-मोटे रोल भी करते रहे।

अंतत: क्षितिज की मेहनत रंग लाई और जॉन अब्रहम की फिल्म वेदा के लिए उनका चयन हो गया। फिल्म में वह जॉन के सामने निगेटिव किरदार में हैं। दर्शकों के साथ ही फिल्म समीक्षकों को भी उनका काम पसंद आया। वह सोनी पर वेब सीरीज में काम कर चुके हैं। क्षितिज ने बताया कि फिलहाल उनके पास कई अन्य ऑफर हैं, कई प्लेटफॅार्म पर वह काम कर रहे हैं लेकिन वह अभी इसका खुलासा नहीं कर सकते।

अगला लेखऐप पर पढ़ें