Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़fight broke out between a constable wife and his girlfriend in front of the police station

VIDEO: थाने के सामने ही भिड़ गईं सिपाही की बीवी और गर्लफ्रेंड, एक-दूसरे को जमकर पीटा

हमीरपुर में सिपाही की पत्नी और उसकी प्रेमिका के बीच जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों की महिलाओं ने एक-दूसरे के बाल खींचने लगी। बीच-बचाव में परिजन और कोतवाली की महिला आरक्षियों ने आकर अलग कर कोतवाली ले गई। पुलिस ने दोनों का शांति भंग में चालान किया है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, हमीरपुरThu, 20 Feb 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
VIDEO: थाने के सामने ही भिड़ गईं सिपाही की बीवी और गर्लफ्रेंड, एक-दूसरे को जमकर पीटा

यूपी के हमीरपुर में कोतवाली के सामने ही सिपाही की पत्नी और उसकी प्रेमिका के बीच जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों की महिलाओं ने एक-दूसरे के बाल खींचने लगी। बीच-बचाव में परिजन और कोतवाली की महिला आरक्षियों ने आकर अलग कर कोतवाली ले गई। पुलिस ने दोनों का शांति भंग में चालान किया है। सोशल मीडिया पर इस मारपीट का एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।

जनपद महोबा के खरेला थानाक्षेत्र अंतर्गत पड़ोरा गांव निवासी महिला ने बताया कि उसके पति मझगवां थाने में पीआरबी में आरक्षी हैं। सिपाही अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अतरौलिया मोहल्ले में किराए के मकान में रहता है। मोहल्ले की एक युवती से पति सात महीने से अवैध संबंध बनाए है। जब इसका विरोध किया तो पति मारपीट करने लगा। 2 जनवरी को पति की मारपीट से तंग आकर मायके चली गई। 10 फरवरी को उसका देवर मायके से घर लेकर आया था। बुधवार को वह अपनी बहन के साथ आरोपी युवती के घर समझाने गई थी। मौके पर उनके पति व युवती ने उन्हें व उनकी बहन के साथ मारपीट कर मोबाइल और स्कूटी तोड़ दी।

ये भी पढ़ें:प्रेम प्रसंग के चलते दलित युवक की चाकू घोंपकर हत्या, खेत में खून से लथपथ मिला शव
ये भी पढ़ें:पति से नाखुश पत्नी ने प्रेमी संग रची साजिश,पहले बेहोश किया फिर हत्या कर जलाया शव

सिपाही की पत्नी अपनी बहन के साथ शिकायत करने कोतवाली पहुंची। जहां दोनों पक्षों में विवाद खड़ा हो गया। सिपाही की पत्नी और युवती में कोतवाली गेट पर गुत्थम-गुत्थी हो गई और बाल पकड़ खींचने लगी। दिनदहाड़े महिलाओं की मारपीट देख कोतवाली गेट पर भीड़ लग गई। शोर सुनकर कोतवाली की महिला सिपाहियों ने आकर दोनों पक्षों को अलग किया और अंदर ले गई। इंस्पेक्टर राम आसरे सरोज ने बताया कि दोनों पर शांति भंग की कार्रवाई की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें