Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Dalit youth stabbed to death due to love affair in rampur

प्रेम प्रसंग के चलते दलित युवक की चाकू घोंपकर हत्या, खेत में खून से लथपथ मिला शव, परिजनों का थाने में हंगामा

  • रामपुर में प्रेम प्रसंग के चलते दलित युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। उसका शव पुलिस चौकी से थोड़ी दूर खेत से बरामद हुआ। पुलिस के देर से पहुंचने से नाराज परिजनों ने मिलीभगत का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 20 Feb 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
प्रेम प्रसंग के चलते दलित युवक की चाकू घोंपकर हत्या, खेत में खून से लथपथ मिला शव, परिजनों का थाने में हंगामा

यूपी के रामपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कोतवाली क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते दलित युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। उसका शव पुलिस चौकी से थोड़ी दूर खेत से बरामद हुआ। पुलिस के देर से पहुंचने से नाराज परिजनों ने मिलीभगत का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। गिरफ्तारी से पहले शव उठाने के विरोध में एसपी के सामने भी पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की। माहौल की नजाकत भांपते हुए पुलिस ने आनन-फानन में तहरीर पर जिपं सदस्य समेत चार पर केस दर्ज कर दो हत्यारोपियों को हिरासत में ले लिया। करीब चार घंटे बाद पुलिस शव ले जा सकी।

ये घटना ढकिया पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव रवानी पट्टी ऊदा का है। यशपाल (20) गांव में बेल्डिंग मिस्त्री था। भाई कुमरपाल के मुताबिक यशपाल रात में दुकान में सोता था। गुरुवार सुबह कुमरपाल की पत्नी आशा दुकान पर झाड़ू लगाने पहुंची तो यशपाल वहां नहीं था। उसकी तलाश के दौरान पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई। शव पुलिस चौकी से करीब तीन सौ कदम दूर ढकिया-नसरतनगर के बीच रास्ते पर एक खेत में पड़ा मिला। सूचना पर परिजनों के साथ ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। एसपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि कुछ माह पहले एक लड़की के मामले में यशपाल जेल गया था। लड़की के परिजनों पर ही हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

ये भी पढ़ें:पति से नाखुश पत्नी ने प्रेमी संग रची साजिश,पहले बेहोश किया फिर हत्या कर जलाया शव
ये भी पढ़ें:देवर ने की भाभी से रेप की कोशिश, विरोध करने पर काट दिया भाई का प्राइवेट पार्ट

डेयरी पर दही लेने गई बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास

उधर अमरोहा में डेयरी पर मौजूद दुकानदार ने दही लेने आई बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया। शक होने पर दुकान में घुसे लोगों ने बच्ची के साथ आपत्तिजनक हालत में आरोपी को पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया। घिरने पर दुकानदार ने खुद को दुकान के अंदर बंद कर जान बचाई। पुलिस ने आरोपी को बाहर निकाला। मामला दो संप्रदाय का होने से कोतवाली में देर रात तक हंगामा चलता रहा। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद ही भीड़ कोतवाली से वापस लौटी। आरोपी का चालान कर पीड़िता बच्ची का मेडिकल कराया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें