Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Female staff beats up a student in Kanpur Girls Hostel Video viral

VIDEO: बाल पकड़कर नीचे गिराया, फिर लात-घूंसों से पीटा; गर्ल्स हॉस्टल में महिलाकर्मी की छात्रा से मारपीट

कानपुर स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित हरिजन महिला छात्रावास में दो छात्रों की महिलाकर्मी से मारपीट हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उधर, छात्रावास अधीक्षक ने दोनों पक्षों को चेतावनी देकर मामले का निपटारा कर दिया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 21 Dec 2024 08:46 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के कानपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें हॉस्टल की दो छात्राओं का महिला कर्मचारी से झगड़ा हो गया। देखते ही देखते दोनों के बीच जमकर मारपीट भी हो गई। उधर वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है। हालांकि छात्रावास अधीक्षक ने दोनों पक्षों को चेतावनी देकर मामले का निपटारा कर दिया। वायरल वीडियो की पुष्टि लाइव हिन्दुस्तान नहीं करता है।

ये मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में स्थित समाज कल्याण विभाग का हरिजन महिला छात्रावास संचालित है। गुरुवार रात छात्रावास में तैनात संविदा महिला कर्मचारी छात्राओं की उपस्थिति लेने के लिए पहुंची। जहां एक कमरे का दरवाजा बहुत देर खटकाने के बावजूद भी छात्राओं ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। बहुत देर बाद दरवाजा खोलने को लेकर महिला कर्मचारी की छात्राओं से बहस होने लगी। इस दौरान दोनों छात्राओं और महिला कर्मचारी के बीच तीखी नोकझोंक मारपीट में तब्दील हो गए। दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाए। हालांकि, किसी अन्य हॉस्टल छात्रा ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जो अब वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें:झांसी में पुलिस की गुंडई, इंस्पेक्टर ने थाने के भीतर ही युवक को पीटा

उधर, मामले की जानकारी पर मौके पर छात्रावास अधीक्षक किरण बाला और कल्याणपुर पुलिस पहुंची। जहां महिला कर्मचारी और छात्राओं के लिखित माफीनामा देने के बाद उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। अधीक्षक किरणबाला ने बताया कि दोनों छात्राओं और महिला कर्मी को चेतावनी दी गई है।

ये भी पढ़ें:तीन मासूम बच्चों के संग मां ने की खुदकुशी, शराब पीकर आए दिन मारपीट करता था पति

वहीं, सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर अभिषेक कुमार पांडेय का कहना है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास जो कि कल्याणपुर में स्थित है। वहां रहने वाली एक छात्रा के द्वारा इस बात की शिकायत की गई है कि दो दिन पहले रातत्रि में वहां कार्यरत एक महिला के द्वारा उनके साथ उनके रूम में घुसकर मारपीट की गई। इसकी शिकायत पर एसीपी कल्यानपुर द्वारा जांच की जा रही है। यहां छात्रावास में रहने वाली अन्य बालिकाओं और कार्यरत अन्य महिला कर्मचारियों से भी पूछ्ताछ की जा रही है। प्रकरण में बाद जांच जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें