Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़inspector slapped the young man inside the police station in Jhansi Video viral

झांसी में पुलिस की गुंडई, इंस्पेक्टर ने थाने के भीतर ही युवक पर कर दी थप्पड़ों की बौछार, वीडियो वायरल

झांसी में एक इंस्पेक्टर ने थाने के भीतर ही युवक पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। गाली-गलौज करते जेल भेजने की भी धमकी दी। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर अफसरों ने एक्शन लेते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Dec 2024 06:59 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के झांसी में पुलिस की हरकतें एक बार फिर सवालों के घेरे में है। जहां एक इंस्पेक्टर ने 50 सेकेंड में एक युवक को थाने के अंदर एक के बाद एक 31 थप्पड़ मारे। इतना ही नहीं उन्होंने युवक के विरोध करने पर न सिर्फ गालीगलौज की बल्कि जेल भेजने की धमकी भी दे डाली। हालांकि मामले की जानकारी होने पर अब एसएसपी ने एक्शन लेते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, युवक के पीटने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

उल्दन थाना क्षेत्र के बंगरा ब्लॉक के गांव पलरा निवासी सतेंद्र कुमार मऊरानीपुर कोतवाली के गांव रूपाधमना निवासी रिश्तेदार के साथ थाने गए थे। रिश्तेदार का पत्नी से विवाद चल रहा है। थाने में वह अतिरिक्त इंस्पेक्टर सुधाकर शाक्य व मुंशी अजय प्रताप सिंह यादव से मिले। उन्होंने शिकायती पत्र देते हुए अपनी समस्या बताई। जहां अतिरिक्त निरीक्षक सुधारकर शाक्य ने युवक से दादा का नाम पूछा। जब उसने बताने में असमर्थता जताई।

इस पर इंस्पेक्टर साहब नाराज हो गए और युवक का कॉलर पकड़कर थाने के भीतर लेकर आए और गाली देते हुए उस पर थप्पड़ों की बारिश कर दी। युवक ने मारने की वजह पूछी तो वह और नाराज हो गए और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ उसे लात-घूंसों से भी पीटा। साथ ही जेल भेजने की धमकी भी दी। वहीं, किसी ने युवक के पीटने के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। बुधवार को ये वीडियो वायरल हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिटाई का यह मामला एक महीने पुराना है।

ये भी पढ़ें:बेटे के साथ मारपीट हुई तो उलाहना देने पहुंची मां, छात्र ने महिला का रेत दिया गला

उधर, बुधवार को वीडियो वायरल होते देख एसएसपी सुधा सिंह ने एक्शन लेते हुए आरोपी अतिरिक्त निरिक्षक को निलंबित करते हुए मामले की जांच कराने के आदेश दिए। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मऊरानीपुर थाना के अंतर्गत एक वीडियो संज्ञान में आया है। जिसमें एक इंस्पेक्टर द्वारा एक युवक को मारा जा रहा है। इस घटना को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें