बुआ की बेटी से हुआ युवती को प्यार, फिर पुलिस से रो-रोकर गुहार, समलैंगिक संबंधों में आया ट्विस्ट
समलैंगिक संबंधों में चार साल से एक दूसरे के साथ रहीं युवतियों का मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है। एक युवती ने दूसरी पर धोखा देने, पैसे वसूलने और धमकी देने जैसे आरोप लगाए हैं। प्यार में मिले धोखे पर युवती बुरी तरह हताश है। पुलिस से रो-रोकर अपनी गुहार सुनाई है।

नौकरी के लिए बरेली से दिल्ली आई बुआ की बेटी से ही युवती को प्यार हो गया। दोनों में समलैंगिक संबंध बन गए। प्यार ऐसा कि एक दूसरे पर जान भी न्योछावर करने को तैयार। तय कर लिया कि किसी लड़के से शादी नहीं करेंगे। इसी तरह साथ-साथ जीवन बिताएंगे। चार साल तक दोनों साथ रहे। दिल्ली वाली युवती ने बरेली वाली के लिए सबकुछ दांव पर लगा दिया। इसी बीच रुपये व जेवर लेकर बरेली वाली युवती अपने घर भाग गई। फोन भी उठाना बंद कर लिया तो दिल्ली वााली युवती का धैर्य जवाब दे गया। बरेली पहुंची और एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है।
दिल्ली के मदनपुर खादर क्षेत्र में रहने वाली युवती का कहना है कि वह नौकरी करके किसी प्रकार गुजारा करती थी। कुछ समय पहले बरेली के भमोरा में रहने वाली उसकी बुआ की बेटी भी दिल्ली पहुंच गई। काम के लिए उसके पास ही रहने लगी। साथ रहने के दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया और समलैंगिक संबंध बन गए। कुछ समय बाद माता-पिता की बीमारी के नाम पर उससे रुपये लेने शुरू कर दिए। चार साल में उसने करीब तीन लाख रुपये ले लिए। रकम वापस मांगने पर झगड़ा शुरू कर दिया। नौ मार्च को मेरे दो मोबाइल, 2 सोने की अंगूठी, दो जोड़ी सोने के कुंडल और कई जरूरी कागजात लेकर घर भाग गई। फोन भी उठाना बंद कर दिया।
इसके बाद 27 मार्च को अपना सामान मांगने उसके घर गईं तो उसरे भाई ने मारपीट की और घर से भगा दिया। शुक्रवार को थाने पहुंची शिकायत के लिए तो यहां भी वो लोग आ गए और धमकी दी। थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई तो शनिवार को उसने एसएसपी ऑफिस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी के कार्यालय पर ही उसने रो-रोकर मीडिया को अपने साथ हुए धोखे को बयां किया।