Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Fell in love with aunt daughter who came for job then twist in homosexual relationship appealed to police

बुआ की बेटी से हुआ युवती को प्यार, फिर पुलिस से रो-रोकर गुहार, समलैंगिक संबंधों में आया ट्विस्ट

समलैंगिक संबंधों में चार साल से एक दूसरे के साथ रहीं युवतियों का मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है। एक युवती ने दूसरी पर धोखा देने, पैसे वसूलने और धमकी देने जैसे आरोप लगाए हैं। प्यार में मिले धोखे पर युवती बुरी तरह हताश है। पुलिस से रो-रोकर अपनी गुहार सुनाई है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 5 April 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
बुआ की बेटी से हुआ युवती को प्यार, फिर पुलिस से रो-रोकर गुहार, समलैंगिक संबंधों में आया ट्विस्ट

नौकरी के लिए बरेली से दिल्ली आई बुआ की बेटी से ही युवती को प्यार हो गया। दोनों में समलैंगिक संबंध बन गए। प्यार ऐसा कि एक दूसरे पर जान भी न्योछावर करने को तैयार। तय कर लिया कि किसी लड़के से शादी नहीं करेंगे। इसी तरह साथ-साथ जीवन बिताएंगे। चार साल तक दोनों साथ रहे। दिल्ली वाली युवती ने बरेली वाली के लिए सबकुछ दांव पर लगा दिया। इसी बीच रुपये व जेवर लेकर बरेली वाली युवती अपने घर भाग गई। फोन भी उठाना बंद कर लिया तो दिल्ली वााली युवती का धैर्य जवाब दे गया। बरेली पहुंची और एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है।

दिल्ली के मदनपुर खादर क्षेत्र में रहने वाली युवती का कहना है कि वह नौकरी करके किसी प्रकार गुजारा करती थी। कुछ समय पहले बरेली के भमोरा में रहने वाली उसकी बुआ की बेटी भी दिल्ली पहुंच गई। काम के लिए उसके पास ही रहने लगी। साथ रहने के दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया और समलैंगिक संबंध बन गए। कुछ समय बाद माता-पिता की बीमारी के नाम पर उससे रुपये लेने शुरू कर दिए। चार साल में उसने करीब तीन लाख रुपये ले लिए। रकम वापस मांगने पर झगड़ा शुरू कर दिया। नौ मार्च को मेरे दो मोबाइल, 2 सोने की अंगूठी, दो जोड़ी सोने के कुंडल और कई जरूरी कागजात लेकर घर भाग गई। फोन भी उठाना बंद कर दिया।

ये भी पढ़ें:4 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, शिकायत पर पति को काटकर ड्रम में डालने की धमकी

इसके बाद 27 मार्च को अपना सामान मांगने उसके घर गईं तो उसरे भाई ने मारपीट की और घर से भगा दिया। शुक्रवार को थाने पहुंची शिकायत के लिए तो यहां भी वो लोग आ गए और धमकी दी। थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई तो शनिवार को उसने एसएसपी ऑफिस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी के कार्यालय पर ही उसने रो-रोकर मीडिया को अपने साथ हुए धोखे को बयां किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें