Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरViolence Erupts Over Tree Cutting in Khuman Khera Village Complaint Filed Against Village Head

संरक्षित व फलदार पेड़ जमींदोज, वीडियो वायरल

औंग, संवाददाता। खुमान खेड़ा मजरे मिराई गांव में संरक्षित और फलदार का पौधों को

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरTue, 17 Sep 2024 06:38 PM
share Share

औंग, संवाददाता। खुमान खेड़ा मजरे मिराई गांव में संरक्षित और फलदार का पौधों को जमींदोज किए जाने के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। पेड़ काटने व मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। उधर, ग्रामीणें ने ग्राम प्रधान की मिली भगत से ठेकेदार से हरे पेड़ कटवाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने प्रधान समेत दो खिलाफ केस दर्ज किया है।

थाना क्षेत्र के खुमान खेड़ा गांव के शिव सिंह लोधी व फूलमती लोधी ने एसपी को बताया 40 साल से अपनी भूमि धरी जमीन पर काबिज हैं। जमीन में दो पेड़ जामुन, एक पेड़ कटहल, चार नीम, एक महुआ, एक चिरवरस एक देसी आम के पेड़ लगाए थे। सोमवार दोपहर चुनावी रंजिश में ग्राम प्रधान रामसागर यादव तथा राम विशाल ने लकड़ी ठेकेदार ने इलेक्ट्रॉनिक मशीन से सभी पेड़ कटवा दिए। विरोध करने पर दंबगई के साथ दोनों ने मेरे भतीजे मनीष व भतीजी सुमन के साथ मारपीट करने लगे वायरल वीडियो और मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस प्रधान के पास पहुंची और वापस लौट गई। पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं होने पर शि‌व सिंह ने पुलिस कप्तान को शिकायती पत्र देते हुए प्रधान व ठेकेदार पर पड़े कटवाने व विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया। थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि मौजूदा ग्राम प्रधान रामसागर तथा राम विशाल निवासी खुमान खेड़ा पर मारपीट व वन संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें