पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अटेवा ने मनाया काला दिवस
Fatehpur News - -नहर कालोनी के मैदान में वक्ता बोले ओपीएस मिलने तक जारी रहेगा संघर्ष -नहर कालोनी के मैदान में वक्ता बोले ओपीएस मिलने तक जारी रहेगा संघर्ष

फतेहपुर। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वाधान में मंगलवार को शिक्षक एवं कर्मचारी को एक साथ लेकर नहर कॉलोनी मैदान में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विरोध में काला दिवस मनाया गया। सभी शिक्षकों एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने एक सभा की, जिसमें सरकार द्वारा जबरदस्ती थोपी जा रही नई पेंशन योजना व्यवस्था का विरोध किया। सभा में मनोज सैनी अध्यक्ष पीडब्ल्यूडी ने कहा कि एनपीएस तो बुरा था ही ओपीएस उससे भी ज्यादा खराब है। सरकार की यह व्यवस्था हमें स्वीकार नहीं हैं। शत्रुघ्न लाल डाक विभाग ने कहा कि सबसे पहले केंद्रीय कर्मचारियों को यह यूपीएस प्रभावित करेगा। सभी एक होकर इसका विरोध करेंगे। पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष बाबूलाल पाल ने कहा की सरकार कर्मचारियों के नाम पर जनता का पैसा पूंजीपतियों को दे रही है, जिसमें न तो कर्मचारी को कुछ मिलता है और न ही जनता की भलाई का कुछ कार्य होता है।
महताब खान जिलाध्यक्ष जल निगम ने कहा कि हमारा संघर्ष पुरानी पेंशन मिलने तक जारी रहेगा। ऐसे ही अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार रखे। निधान सिंह जिलाध्यक्ष अटेवा ने बताया कि एक मई को दिल्ली के जंतर मंतर में पूरे देश का कर्मचारी शिक्षक धरना देगा।
सभा के बाद सभी कर्मचारी नहर कॉलोनी से काले परिधान में झंडा, तख्ती, बैनर के साथ पैदल मार्च करते हुए सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए पटेल नगर, पत्थरकटा चौराहा से विद्यार्थी चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।