Intense Electoral Battle in Bindki Advocates Association Elections Today अधिवक्ता संघ चुनाव: अध्यक्ष, महामंत्री की आज होगी ताजपोशी , Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsIntense Electoral Battle in Bindki Advocates Association Elections Today

अधिवक्ता संघ चुनाव: अध्यक्ष, महामंत्री की आज होगी ताजपोशी

Fatehpur News - -सुबह से शुरू होंगे मतदान, मतगणना के बाद होगी घोषणा -सुबह से शुरू होंगे मतदान, मतगणना के बाद होगी घोषणा -सुबह से शुरू होंगे मतदान, मतगणना के बाद होगी घोषणा

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 5 May 2025 12:13 AM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ता संघ चुनाव: अध्यक्ष, महामंत्री की आज होगी ताजपोशी

बिंदकी। प्रक्रिया पूरी होते ही चुनावी सरगर्मी चरम पर पहुंच चुकी है। अधिवक्ताओं को रिझाने और अपने पाले में करने के साथ गुणा भाग की गणित का फैसला आज यानि सोमवार को हो जाएगा। जहां पर अध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए घमासान देखने को मिलेगा। मतदान के साथ मतगणना और घोषणा के बाद ताजपोशी होगी। बिंदकी तहसील इकाई आदर्श अधिवक्ता संघ के वार्षिक चुनाव के गुजरते दिनों के साथ सरगर्मी अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। अध्यक्ष के लिए राजेंद्र कुमार मिश्रा, रमाशंकर शुक्ल, अश्विनी मिश्र व कल्याण सिंह यादव कुल चार दावेदार तो महामंत्री पद के लिए सुनील तिवारी, राकेश सोनकर, लक्ष्मी सिंह गौतम के बीच कड़ा संघर्ष होगा।

प्रत्याशी व उनके समर्थक गुणा भाग के समीकरण, जातीय समीकरण और प्रचार प्रसार से अधिवक्ता मतदाता के बीच अपनी पैठ जमाने में जुटे थे। जहां पर अध्यक्ष व महामंत्री पद के अलावा अन्य पद पहले ही निर्विरोध हो चुके है। आज सोमवार से अधिवक्ता सभागार में मतदान शुरू होंगे। जिसमें 236 पंजीकृत अधिवक्ता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही देर शाम को एल्डर्स कमेटी द्वारा मतगणना और विजयी प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी। अब देखना यह है कि ताजपोशी किसकी होगी। अधिवक्ता संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के चार दावेदारों में तीन ब्राम्हण होने से मतों में खींचतान से चौथे प्रत्याशी को लाभ हो सकता है। वहीं महामंत्री पद के लिए त्रिकोणीय संघर्ष में भी जातीय समीकरण से दावेदारों के गुणाभाग बिगड़ सकते है। यहीं कारण है कि इस दफा प्रत्याशियों ने जोरदार प्रचार प्रसार किया है और सभी वर्गो को अपने पक्ष में करने में जुटे दिखाई दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।