Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Fatehpur people were cheated by promising to double the money, greed proved costly

फतेहपुर में रुपए दो गुना करने का झांसा देकर करोड़ों ठगे, लालच पड़ा भारी

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में लोगों को लालच भारी पड़ा। चिट फंड कंपनी ने दो गुना करने का झांसा देकर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर ली। निवेशकों की तहरीर पर पुलिस ने कंपनी व उनके कथित अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 06:31 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में थाना क्षेत्र के घाटमपुर रोड में एक किराए के मकान में चल रही चिटफंड कंपनी रुपए दोगुना करने का झांसा देकर सैकड़ों निवेशकों का करोड़ों रुपया लेकर गायब हो गई। निवेशकों की तहरीर पर पुलिस ने कंपनी व उनके कथित अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

कानपुर देहात के हसकर बेरहर निवासी असरफी लाल कुशवाहा, राकेश कुमार, इमरान, शिवगोपाल सिंह, देवनरायन, राजकुमार उत्तम, दिलीप पटेल व अखिलेश कुमार आदि ने बताया कि कानपुर नगर के बर्रा क्षेत्र के जूही कला स्थित एक फ्लैट में चल रही चिटफंड कंपनी यूनिवर्स ग्रीन कॉरपोरेशन के डायरेक्टर वीपी सिंह निवासी पंचशील अपार्टमेन्ट जूही कला एवं उनके साले डीवी सिंह कानपुर नगर व अशोक कटियार रामपुर थाना रसधान कानपुर देहात ने विश्वास में लेकर धन दोगुना करने का लालच देकर कंपनी में पैसा जमा कराया।

ये भी पढ़ें:महाकुम्‍भ की फर्जी वेबसाइट बनाकर हो रही थी ठगी, अब 'लोगो' के इस्तेमाल पर सख्‍ती

कंपनी का एक ऑफिस जहानाबाद थाना क्षेत्र के घाटमपुर रोड स्थित विजय पाल के मकान में था। आरोपियों ने झांसा दिया कि चेन सिस्टम से लोगों को रुपया जमा करवाने पर सभी का निवेश किया धन साढ़े तीन साल में दोगुना हो जाएगा या इसके एवज में प्लाट दिया जाएगा। इस झांसे में आकर नाते रिश्तेदारों, दोस्तों का दो करोड़ रुपया जमा कराया था। समय सीमा पूरी होने पर जब धन के लिए आवेदन किया गया तो कंपनी टाल मटोल करने लगी। इसके बाद अचानक ऑफिस बंद कर दिया गया। थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी के अधिकारी, संचालकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें