महाकुम्भ की फर्जी वेबसाइट बनाकर हो रही थी ठगी, 'लोगो' के अनाधिकृत इस्तेमाल पर अब होगी कार्रवाई
- साइबर पुलिस ने बीते 27 दिसंबर को चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया था। साइबर ठगी के मामलों में फर्जी वेबसाइटों में महाकुम्भ के लोगो के इस्तेमाल करने का खुलासा हुआ है। अब ऐसी वेबसाइटों को चिह्नित किया जा रहा है जिनमें महाकुम्भ का लोगो लगा हुआ है। साथ ही वैधता की भी जांच की तैयारी की गई है।
Mahakumbh-2025 logo: शासन की ओर से महाकुम्भ मेला का ‘लोगो’ जारी किया गया है। साथ ही बाहरी लोगों को इसके इस्तेमाल के लिए मेला प्राधिकरण से स्वीकृति प्रदान करना भी जरूरी है। हाल ही में पकड़े गए साइबर ठगी के मामलों में फर्जी वेबसाइटों में महाकुम्भ के लोगो के इस्तेमाल करने का खुलासा हुआ है। पुलिस अब ऐसे वेबसाइटों को चिह्नित करने में जुटी हैं, जिसमें महाकुम्भ का लोगो लगा हुआ है। साथ ही वैधता की भी जांच की तैयारी की गई है।
साइबर पुलिस ने बीते 27 दिसंबर को चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने महाकुम्भ के नाम पर नौ फर्जी वेबसाइट बनाकर धोखाधड़ी की थी। इसमें महाकुम्भ के लिए होटल व कॉटेज की बुकिंग के अलावा वीआईपी स्नान आदि का प्रलोभन देकर लाखों रुपये साइबर ठगी की गई। वहीं साइबर थाने में 26 दिसंबर को चार अन्य फर्जी वेबसाइटों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हो चुका हैं। इसके पहले नवंबर महीने में भी कई फर्जी वेबसाइट चिह्नित किए गए थे। साइबर पुलिस ने बताया कि अधिकांश फर्जी वेबसाइट पर महाकुम्भ की अधिकृत लोगो का इस्तेमाल किया गया था। ताकि लोग आसानी से वेबसाइट पर विश्वास कर ठगी का शिकार हो सके। पुलिस अब इंटरनेट की दुनिया में महाकुम्भ के नाम की आड़ में होटल व कॉटेज बुकिंग व अन्य सुविधा के तहत बनी वेबसाइटों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ के नाम पर फर्जी वेबसाइट चलाने वाले 4 गिरफ्तार, टेंट और होटल की बुकिंग कर लोगों से करते थे ठगी
कॉपीराइट के तहत भी होगी कार्रवाई
प्रयागराज पुलिस ने बताया कि साइबर ठगी करने वालों के खिलाफ महाकुम्भ के लोगो का अनाधिकृत इस्तेमाल करने की वजह से कॉपीराइट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस जल्द ही मेला प्राधिकरण से अब तक किन-किन व्यक्ति अथवा संस्थान को लोगो इस्तेमाल करने की स्वीकृति प्रदान की है, इसकी भी लिस्ट तैयार कर रही है। ताकि फर्जी वेबसाइटों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई की जा सके।
क्या बोली पुलिस
डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने कहा कि महाकुम्भ के लोगो का बिना स्वीकृत इस्तेमाल करना गैरकानूनी है। मेला प्राधिकरण से लोगो पर कॉपीराइट का अधिकार लिया है। कोई भी लोगो का अवैध इस्तेमाल करते पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।