Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फर्रुखाबादRising Water Levels of Ganga and Ramganga Cause Widespread Flooding in Amritpur

गंगा के साथ रामगंगा का जलस्तर बढ़ा, निचले इलाके में दहशत

र गांव में बाढ़ के भरे पानी के बीच निकलती महिला। फोटो 4 परिचय- बेहटा बल्लू गांव के लोग जलभराव के चलते बैलगाड़ी पर बैठकर बाढ़ के पानी को पार करते हुये। फ

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 18 Sep 2024 07:11 PM
share Share

अमृतपुर/शमसाबाद, संवाददाता। गंगा के साथ रामगंगा का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। इससे अमृतपुर क्षेत्र के निचले इलाकों में हाहाकार मच गया है। यदि इसी तरह दोनों नदियों का जलस्तर और बढ़ता है तो हालात बेकाबू हो जाएंगे। गंगापार में राजेपुर विकास खंड क्षेत्र के जहां 60 स्कूल बाढ़ से प्रभावित हैं तो वहीं शमसाबाद विकास खंड क्षेत्र के 31 स्कूल बंद हैं। कहीं नाव तो कहीं पैदल घुसकर लोग निकल रहे हैं। जबकि प्रशासन अधिकारी बढ़ते हुए जलस्तर पर नजर बनाए हुए है। शमसाबाद के बीईओ ने बताया कि कटरी क्षेत्र के 31 स्कूल बंद हुए हैं। इनमें कहीं-कहीं पानी भर गया है तो कहीं रास्तों पर पानी चल रहा है। इसके चलते शिक्षक स्कूल तक बच्चे नहीं पहुंच पा रहे है। वहीं दूसरी ओर शमसाबाद क्षेत्र से जो रोड शाहजहांपुर के लिए गया हुआ है उस पर गंगानदी की बाढ़ का पानी दो फीट से अधिक चल रहा है। तेज बहाव को देखते हुए चौरा गांव के सामने आवागमन बंद कर दिया गया है। पुलिस निगरानी कर रही है। बांसखेड़ा, पैलानी दक्षिण, समेचीपुर चितार, कमथरी, ढाईघाट, साधौसराय, हरसिंहपुर, भगवानपुर, गुटैटी दक्षिण, जटपुरा कैलियाई, वाजीदपुर,कटरी तौफीक, रूपपुर मंगलीपुर समेत दो दर्जन से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। तीन दर्जन से अधिक रास्ते पानी में डूबे हुए हैं। जिन गांव में पानी घुस गया है वहां लोगों को बच्चों को लेकर भी चिंता सता रही है कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाए। अमृतपुर तहसील क्षेत्र के 35 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। हालांकि तहसीलदार का दावा है कि 28 गांव प्रभावित हैं। बीईओ ने बताया कि 60 स्कूल बाढ़ के पानी के चलते प्रभावित हैं। शिक्षक पास के स्कूलों में पहुंच रहे हैं। बंदायू रोड पर दो फीट पानी भरा होने के चलते अनहोनी को देखते हुए आवागमन रोक दिया गया है। जमापुर के पास बेरीकेडिंग की गई है। जिससे कि कोई इस ओर न जाये। सबलपुर के पीएचसी में पानी भरा हुआ है। टीम सड़क पर बैठकर बीमार ग्रामीणाों का इलाज कर रही है। कनकापुर गांव में भी पानी भरा हुआ है। इधर से दहेलिया जाने वाले रास्ते पर पानी चल रहा है। सबलपुर के अलावा आस-पास के गांव में भी गंगा नदी का पानी भरा हुआ है। अब इस क्षेत्र में रामगंगा का भी पानी तेजी से बढ़ रहा है। इसके चलते अमैयापुर से जो रास्ता राजपुर के लिए गया हुआ है उसकी पुलिया पर करीब डेढ़ फिट पानी चलने लगा है। जिससे दो दर्जन से अधिक गांव के लोगों के सामने आवागमन की समस्या खड़ी हो जाएगी। अभी यहां कई गांव में पानी भरा है। वहां लोग हैंडपंप का ही पानी बाढ़ के पानी के बीच पीने को मजबूर है। इससे डर लग रहा है कि कहीं कोई रोग न फैल जाये। तहसीलदार कर्मवीर सिंह का कहना है कि गंगा और रामगंगा नदी का जो पानी बढ़ा है उस पर नजर रखी जा रही है। राजस्व टीमें अपने अपने क्षेत्रों में हैं। ग्रामीणों की मदद की जा रही है। किसी को परेशान नही होने दिया जा रहा है।

पैसा वसूली की खबर पर दी हिदायत

शमसाबाद। चौरा गांव के सामने से शाहजहांपुर रोड निकला हुआ है। बाढ़ का पानी अधिक हो जाने के कारण इससे आवागमन बंद कर दिया गया है। यहां पर लोगों के निकलने के लिए स्टीमर और नाव लगा दी गई हैं। लोग इसी से इधर से उधर हो रहे हैं। प्रशासन तक खबर पहुंची कि यहां पर बाढ़ का पानी पार कराने के लिए रुपये लिए जा रहे हैं। इस पर नायब तहसीलदार यहां पहुंचे और नाविकों से बातचीत की। हिदायत दी कि कोई पैसा न ले। यदि शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी।

यह स्कूल बाढ़ से हुए हैं प्रभावित

शमसाबाद। शमसाबाद विकास खंड क्षेत्र में जो बाढ़ आई उससे बेहटा बल्लू, समेचीपुर चितार, जटपुरा कैलियाई, वाजीदपुर, सैदपुर पिस्तौर, रूपपुर मंगलीपुर, श्रीनगर, कटरी तौफीक, मकसूदपट्टी, गढ़िया हैवतपुर, गंगलई, अचानकपुर, उलियापुर चंपतपुर, मलू का नगला, झौआ, डाल का नगला, भिड़ौर, परतापुर तराई, भगवानपुर, केहरी नगला, नगला बसोला, शरीफपुर छिछनी, बांसखेड़ा आदि विद्यालय हैं। इनके शिक्षक दूसरे विद्यालयों में ध्यान दे रहे हैं।

नाव से निकल रहे उदयपुर के लोग

शमसाबाद। गंगानदी का जो पानी बढ़ा उससे उदयपुर गांव के लोगों के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। उदयपुर के लोग नाव पर बैठकर इधर से उधर हो रहे है। आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा आसमपुर में भी बाढ़ का पानी भरा हुआ है। यहां भी लेाग जलभराव के बीच निकल रहे हैं। रामगंगा का जो पानी अमैयापुर के पास मुख्य रोड पर चलने लगा है वहां अभी नाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इसके चलते लो तेज बहाव के बीच निकल रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें