बोले फर्रुखाबाद:श्रीमान.. दुश्वारियों पर भी दें ध्यान
Farrukhabad-kannauj News - पांचालघाट बाजार में सड़क चौड़ीकरण का काम अधूरा रहने से दुकानदारों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। धूल, पानी की कमी और सुरक्षा की चिंता ने व्यापारियों को परेशान कर दिया है। व्यापारी सड़क...
राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पांचालघाट बाजार डेढ़ दशक के दौरान खासा विकसित हो गया है। यह बाजार देखने पर शहरी बाजार मालूम पड़ता है जहां पर हर तरह का सामान मिल जाता है। राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का काम जब से शुरू हुआ तब से तो दुकानदारों की आफत सी आ गई है। काम में देरी से दुकानदारों के सामने खासी अड़चन आ रही है। अभी भी काम पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में धूल के गुबार उड़ने से दुकानदार और खरीदार दोनों परेशान हो जाते हैं। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान से चर्चा के दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित कुशवाहा कहने लगे कि यहां के व्यापारियों को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
सड़क चौड़ीकरण का जो काम अधूरा रह गया है उसे जल्द पूरा कराया जाए जिससे कि दुकानदारों और खरीदारों को सहूलियत मिल सके। क्योंकि धूल के गुबार काफी परेशान करते हैं। पूरी दुकान पर डस्ट ही डस्ट दिखाई पड़ती है। संजीव गुप्ता कहने लगे कि कौन-कौन सी समस्याएं बतायी जाएं। समस्याओं की तो एक लंबी फेहरिश्त है। स्ट्रीट लाइट, सफाई व्यवस्था, पानी की उपलब्धता और कई अन्य समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहते हैं कि इसके लिए जिम्मेदारों को कतई नहीं है। दुकानदार परेशान हो रहे हैं। उनकी समस्याओं के हल के लिए आवाज भी उठाई जा चुकी है। सौरभ गुप्ता कहते हैं कि बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगने चाहिए जिससे कि हर किसी को सुरक्षा का अहसास हो सके। वैसे भी इस बाजार को सड़क के चौड़ीकरण ने काफी नुकसान पहुंचाया है। अब जो भी काम शेष रह गया है उसको जल्द निपटा लिया जाए जिससे कि लोगों को सहूलियत हो सके। हंसराम वर्मा कहते हैं कि यह बाजार सीधे गंगापार से जुड़ा हुआ है। गंगानदी के किनारे स्थित इस बाजार में माघ महीने में तो रौनक देखते ही बनती है। इटावा-बरेली हाईवे से जुड़ा होने की वजह से हमेशा वाहनों की धमाचौकड़ी रहती है। इसके बाद भी इस बाजार पर जिम्मेदारों की नजरें इनायत नहीं हो रही हैं। श्याम हरे भास्कर समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहते हैं कि इस बाजार में कई हिस्सों में स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है। इससे शाम होते ही बाजार की रौनक गायब हो जाती है। कम से कम चार स्ट्रीट लाइटें और लगनी चाहिए। व्यापारियों की सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। प्रदीप और दीपक सिंह कहने लगे कि गर्मी में पानी की समस्या सबसे अधिक गंभीर हो जाती है। कुछ हैंडपंप जो लगे हैं उससे कोई फायदा नहीं निकल रहा है। कम से कम दो वाटर कूलर और लगें। अक्सर लगने वाले जाम से ठहर जाता है बाजार: पांचालघाट बाजार गंगा पुल के निकट स्थित है। स्नान पर्वों पर तो बाजार की दुर्गति हो जाती है। क्योंकि यहां पर जाम सीधे तौर पर कारोबार को प्रभावित करता है। व्यापारियों की मानें तो जाम की समस्या के समाधान के लिए पांचालघाट बाजार में डिवाइडर लगने चाहिए जिससे कि वाहनों का बेतरतीब ढंग से संचालन न हो सके। व्यापारी कहते हैं कि लंबे समय से बाजार की समस्याओं के समाधान के लिए आवाज उठाई जा रही है। मगर कोई सुनवाई नही हो रही है। सुझाव- 1. सड़क चौड़ीकरण का कार्य जल्द पूरा किया जाए। 2. दो हैंडपंप लगें और दो वाटर कूलर भी बाजार में स्थापित किए जाएं। 3. सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि सुरक्षा मजबूत रहे। 4. बाजार में साफ सफाई की नियमित व्यवस्था हो। 5. पर्याप्त रोशनी के इंतजाम भी बाजार में होने चाहिए। शिकायतें- 1. सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूरा न होने से बाजार पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। 2. सीसीटीवी कैमरे न लगे होने से असुरक्षा की भावना रहती है। 3. साफ सफाई की नियमित व्यवस्था बाजार में नहीं है। 4. बाजार के कई हिस्सों मे स्ट्रीट लाइट न लगी होने से अंधेरा छा जाता है। 5. वाटर कूलर न होने से गर्मी में लोग परेशान होते हैं। बोले कारोबारी- एक से अधिक वर्ष सड़क के चौड़ीकरण को हो गया है। मगर अभी तक कार्य पूरा नहीं हुआ है। इससे नुकसान पहुंच रहा है। -धर्मेंद्र गुप्ता बाजार में गंगापार के अलावा दर्जनों गांवों के लोग पहुंचते हैं। दिक्कतें हैं उसका समाधान नहीं किया जा रहा है। -बिलाल मंसूरी पानी की समस्या इस बाजार में सबसे अधिक है। एक दो हैंडपंप हैं लोगों की प्यास नहीं बुझ रही है। आर लगाएं जाएं। -राजेंद्र वाटर कूलर का इंतजाम होना चाहिए। क्योंकि गर्मी में पांचालघाट के बाजार में पानी की समस्या से हर कोई परेशान हो रहा है। -कुंदन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।