Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फर्रुखाबादNew Girls College in Farrukhabad to Begin Classes Next Session

फर्रुखाबाद में अगले साल से जीजीआईसी में बेटियों को मिलेगी शिक्षा

फर्रुखाबाद में नई बस्ती में राजकीय बालिका इंटर कालेज का निर्माण कार्य जारी है। अगले शैक्षिक सत्र से कक्षाएं शुरू होंगी, जिससे शहर की बेटियों को शिक्षा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। निर्माण कार्य में देरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 17 Sep 2024 02:44 AM
share Share

फर्रुखाबाद। शहर के नई बस्ती में राजकीय बालिका इंटर कालेज में अगले शैक्षिक सत्र से कक्षायें शुरू हो जाएंगी। इस कालेज में कक्षाएं लगने से शहर की बेटियों को शिक्षा के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। अभी तक जो शहर में बालिका कालेज हैं वहां पर एडमीशन की खासी समस्या रहती है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की विशेष योजना के अंतर्गत इस विद्यालय का निर्माण कार्य हो रहा है। निर्माण कार्य में कार्यदायी संस्था की ओर से देरी की जा रही है। ऐसे में करीब चार महीना और निर्माण और फिनिशिंग कार्य पूरा होने में लग सकता है। जबकि जो समय सीमा दी गयी थी वह समय पूरा हो चुका है।करीब साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनने वाले इस जीजीआईसी के भवन की गुणवत्ता की जांच भी आईआईटी कानपुर से करायी जा चुकी है। शहर के बीचो बीच नई बस्ती में पिछले वर्षो में जीजीआईसी को स्वीकृत किया गया था। इसका निर्माण कार्य शुरू हुये काफी समय हो चुका है। मगर काम अभी तक पूरा नही हो पाया है। जबकि 31 दिसंबर 2023 तक जीजीआईसी का निर्माण पूरा होने की समय सीमा निर्धारित थी। उपायुक्त मनरेगा रणजीत कुमार और अधिशासी अभियंता निर्माण खंड की ओर से की गयी जांच में कई कमियां मिली थीं। हालांकि इसका निराकरण भी करा दिया गया है। थर्ड पार्टी के तौर पर आईआईटी कानपुर की ओर से भी जांच कराकर रिपोर्ट अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को भेज दी गयी है। जीजीआईसी का निर्माण होने से शहर की बेटियों को काफी लाभ मिलेगा। शहर में जो बालिका विद्यालय हैं उनमें बच्चों के प्रवेश को लेकर काफी समस्या रहती है। जीजीआईसी बनने से छात्राओं को एडमीशन के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि चार माह में जीजीआईसी का निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है। फिलहाल फिनिशिंग वर्क चल रहा है। उन्होंने बताया कि अगले शैक्षिक सत्र में जीजीआईसी में कक्षायें शुरू हो जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें