Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Farmer dies due to leopard attack in Lakhimpur Kheri ranger alerted the villagers

लखीमपुर में किसान को खा गया तेंदुआ, जबड़े में दबाकर खेत में ले गया, रेंजर ने ग्रामीणों को किया अलर्ट

लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र में स्थित खेत पर काम कर रहे किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया। इस हमले में किसान की मौत हो गयी। उधर, सूचना मिलने पर वनकर्मी और पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
लखीमपुर में किसान को खा गया तेंदुआ, जबड़े में दबाकर खेत में ले गया, रेंजर ने ग्रामीणों को किया अलर्ट

यूपी के लखीमपुर खीरी में तेंदुए का हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है। निघासन क्षेत्र के बेलहा डीह गांव में खेत पर काम कर रहे किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया। इस हमले में किसान की मौत हो गयी। उधर, सूचना मिलने पर वनकर्मी और पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए।

बेलहा डीह गांव के रहने वाले 55 साल के नंदकिशोर यादव अपने गांव के समीप खेत में लाही की फसल काट रहा थे। तभी पास में गन्ने के खेत से निकले तेंदुए ने नंद किशोर पर हमला कर दिया और गन्ने के खेत में घसीट ले गया। पास के खेतों में काम कर रहे अन्य लोगों को जब चीखने के आवाज सुनाई दी तो मौके पर गए, लेकिन तब तक नंदकिशोर की मौत हो चुकी थी। बैलहा डीह गांव चारों तरफ से खैर के जंगलों के बीच में है, इसलिए जंगली जानवरों का खतरा अधिकांश बना रहता है। इस मामले में रेंजर गजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया की तेंदुए के हमले से किसान की मौत हुई है। ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है कि वे ग्रुप बनाकर रहें और उस क्षेत्र में जाने से बचें जहां तेंदुए ने किसान पर हमला किया है।

ये भी पढ़ें:लखनऊ एयरपोर्ट से 28 किमी दूर बाघ की चहलकदमी सीमित, 10 दिन से भूखा है शिकारी
ये भी पढ़ें:पीटीआर में बाघिनों का जलवा, रंभा, नैना और स्टार की फुर्ती के कायल हुए सैलानी

बहराइच में तेंदुए ने चार ग्रामीणों पर किया हमला

उधर, बहराइच जिले में जंगल से सटे कारीकोट के मजरा बरगदहा गांव में गुरुवार सुबह एक तेंदुआ के घुसने से हड़कंप मच गया। तेंदुए ने चार ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक तेंदुए ने सुबह-सुबह खेत की तरफ जा रहे एक शख्स पर हमला बोल दिया। इसके बाद, तेंदुआ बगल के घर में मौजूद युवक पर भी हमला किया। बाद तेंदुआ तीसरे के घर में घुस गया और वहां से निकलते समय पुलिया के पास एक और युवक पर हमला बोल दिया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत मच गई। सूचना मिलते ही वनकर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल लोगों को इलाज के लिए पीएचसी लाया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें