Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Every person should take dip Maha Kumbh Mulayam bahu Aparna Yadav Akhilesh yadav taking dip Sangam

महाकुंभ आकर हर व्यक्ति लगाए डुबकी, संगम में अखिलेश के स्नान करने पर बोलीं मुलायम की बहू अपर्णा

  • अखिलेश यादव ने भी महाकुंभ पहुंचकर संगम में 11 डुबकी लगाईं तो राजनीति गलियारों से तरह-तरह के प्रतिक्रियाएं आनी भी शुरू हो गईं। मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा बिष्ट यादव ने कहा, हर व्यक्ति को गंगा में स्नान करना चाहिए।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 26 Jan 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ आकर हर व्यक्ति लगाए डुबकी, संगम में अखिलेश के स्नान करने पर बोलीं मुलायम की बहू अपर्णा

महाकुंभ में प्रतिदिन श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है। लाखों की तादाद में प्रयागराज पहुंचकर श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहे हैं। रविवार को अखिलेश यादव ने भी महाकुंभ पहुंचकर संगम में 11 डुबकी लगाईं तो राजनीति गलियारों से तरह-तरह के प्रतिक्रियाएं आनी भी शुरू हो गईं। मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा बिष्ट यादव ने कहा, हर व्यक्ति को गंगा में स्नान करना चाहिए।

एएनआई से बातचीत के दौरान अपर्णा यादव ने कहा, इस बार जिस समय पर महाकुंभ का आयोजन हुआ है यह 144 साल में एक बार ही आता है। हर व्यक्ति को यहां आना चाहिए। यह हमारी परंपराओं और संस्कृति को दर्शाता है। महाकुंभ में अखिलेश द्वारा उठाए गए अव्यवस्था के सवाल पर कहा अपर्णा यादव ने कहा, जब मैं कल महाकुंभ मेले में गई थी, तो मेरे साथ 70 लोगों का प्रतिनिधिमंडल भी साथ में था, जिनमें से ज्यादातर महिलाएं थीं। महाकुंभ में हमें किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। उन्हें भी किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा होगा।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ को खेल का आयोजन न बनाएं सरकार में बैठे लोग, महाकुंभ में बोले अखिलेश

डुबकी लगाने के बाद क्या बोले थे अखिलेश

संगम में स्नान के बाद अखिलेश ने कहा, आज गणतंत्र दिवस के अवसर में मुझे संगम में 11 डुबकी लगाने का मौका मिला। अखिलेश यादव ने महाकुंभ में मिली अव्यवस्था पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, मैंने देखा है कि बुजुर्ग लोग विभिन्न स्थानों से आ रहे हैं। ऐसा प्रबंधन होना चाहिए था कि किसी को कोई कठिनाई न हो। महाकुंभ एक बड़ा आयोजन है। जब सपा की सरकार थी, उस समय हमें महाकुंभ कराने का मौका मिला था। उस समय हमने कम संसाधन में महाकुंभ आयोजित किया था।

ये भी पढ़ें:अखिलेश यादव ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, देखें फोटो

अखिलेश ने कहा, यहां तीन नदियां मिलती हैं-गंगा, यमुना और सरस्वती, जो हमें प्रेरणा देती हैं कि हमें मिलकर रहना चाहिए। लोग यहां बिना प्रचार के अपनी व्यक्तिगत आस्था से आते हैं। यह पूछे जाने पर कि भाजपा के लोग व्यवस्था के लिहाज इसे अब तक का सबसे अच्छा कुंभ बता रहे हैं, सपा प्रमुख ने कहा, भाजपा वालों के लिए यही कहना है कि कुंभ में आएं, तो सहनशीलता के साथ स्नान करें, क्योंकि लोग यहां दान-पुण्य के लिए आते हैं, किसी 'वाटर स्पोर्ट्स' के लिए नहीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें