School Chalo Abhiyan Rally to Promote Children s Education in Kudarail Village इटावा में स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गई रैली, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsSchool Chalo Abhiyan Rally to Promote Children s Education in Kudarail Village

इटावा में स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गई रैली

Etawah-auraiya News - स्कूल चलो अभियान के तहत, ताखा बीईओ सर्वेश कुमार सिंह के निर्देशन में कुदरैल विद्यालय में रैली निकाली गई। अभिभावकों को 6 से 14 वर्ष के बच्चों को स्कूल में नामांकित करने के लिए प्रेरित किया गया। बच्चे...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 16 April 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में  स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गई रैली

स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के तहत गांव में रैली निकालकर आम लोगों को बच्चों को शिक्षित करने के लिए प्रेरित किया गया। ताखा बीईओ सर्वेश कुमार सिंह के निर्देशन में कंपोजिट विद्यालय कुदरैल में प्रवेशोत्सव मनाकर स्कूल चलो रैली निकाली गई प्रभारी प्रधानाध्यापक दीप्ति तिवारी के नेतृत्व में अभिभावकों से संपर्क करके 6 से 14 वर्ष के बच्चों को स्कूल में नामांकित करने के लिए प्रेरित किया गया बच्चे हाथों में स्लोगन लिखी हुई तख्ती के साथ नारे लगाते हुए कोई न छूटे इस बार शिक्षा है सबका अधिकार एक भी बच्चा छूटा हमारा संकल्प टूटा आदि नारों को लगाते हुए बच्चे ग्रामीणों को जागरूक करते दिखे रैली के माध्यम से बच्चों और शिक्षकों ने आसपास के गांव में भ्रमण कर बच्चों के नामांकन की अपील की इस मौके पर शिक्षक हरेंद्र कुमार राहुल राजपूत शिक्षामित्र सुरभि आंगनवाड़ी कार्यकत्री ममता अवस्थी सुमनलता अंजू समेत काफी बच्चे मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।