इटावा के जसवंतनगर में समाधान दिवस में अपर आयुक्त ने सुनी समस्याएं
Etawah-auraiya News - शनिवार को कानपुर मंडल की अपर आयुक्त पूनम निगम ने तहसील परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का निरीक्षण किया। उन्होंने 9 फरियादियों की शिकायतें सुनीं, जिनमें से 2 का मौके पर निस्तारण किया गया। कांशीराम...

तहसील परिसर में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में कानपुर मंडल की अपर आयुक्त पूनम निगम ने तहसील का निरीक्षण कर विभिन्न समस्याओं को सुना। निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। तहसील समाधान दिवस में कुल 9 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं, जिनमें से 2 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। समाधान दिवस के दौरान कांशीराम कॉलोनी के निवासियों ने जल भराव की समस्या को प्रमुखता से उठाया और तत्काल समाधान की मांग की। गांव जनकपुर के सर्वेश यादव ने फूंके हुए बिजली ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग की। गांव बुतहर के सतीश कुमार ने आरोप लगाया कि विपक्षी पक्ष ने उनके खेत में लगी पक्की खूंटी को उखाड़ दिया है।
गांव राजमऊ के राजकुमार ने ग्राम प्रधान व सचिव पर शौचालय निर्माण के लिए मिली रकम में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया। अपर आयुक्त पूनम निगम ने तहसील परिसर के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम कोर्ट, तहसीलदार कोर्ट, नायब तहसीलदार कोर्ट और आरके दफ्तर सहित छह न्यायालयों का निरीक्षण कर कार्यप्रणाली की समीक्षा की। उन्होंने कोर्ट में प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की प्रक्रिया को देखा और निर्देश दिया कि किसी भी आवेदन को लंबित न रखा जाए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।