Uttar Pradesh Health Fair Over 1966 Patients Treated Focus on Fever and Skin Diseases मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेला में 36 स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहुंचे अधिक पेट-लीवर-गेस्टो के रोगी, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsUttar Pradesh Health Fair Over 1966 Patients Treated Focus on Fever and Skin Diseases

मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेला में 36 स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहुंचे अधिक पेट-लीवर-गेस्टो के रोगी

Etah News - एटा में रविवार को 36 पीएचसी पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन हुआ। इसमें 1966 मरीजों ने उपचार लिया, जिनमें 35 क्षयरोग, 157 पेट संबंधी बीमारी और 247 गेस्टो रोगी शामिल थे। मेले में 107 बुखार...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSun, 18 May 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेला में 36 स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहुंचे अधिक पेट-लीवर-गेस्टो के रोगी

एटा। रविवार को जनपद के 36 पीएचसी पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन हुआ। मेला में सर्वाधिक बुखार और त्वचा रोगी मिले। पीएचसी पर हुई जांच में 35 क्षयरोग, 157 पेट संबंधी बीमारी और 247 गेस्टो संबंधी रोगों के मरीज उपचार लेने पहुंचे। इसके अलावा मेला में 107 बुखार रोगियों ने चिकित्सकों से उपचार को परामर्श लिया है। सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को 36 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित हुए मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में 1966 मरीजों ने पहुंचकर उपचार लिया है। इसमें 856 पुरुष, 667 महिला और 443 बच्चे शामिल रहे। उन्होंने बताया कि मेला में 26 नेत्र रोगी, 107 बुखार रोगियों में से छह की मलेरिया एवं एक डेंगू की जांच हुई।

मेला में 111 लीवर, 157 पेट संबंधी बीमारी, 247 गेस्टो, 87 सुगर, 370 त्वचा, 35 क्षयरोग, एनीमिया के चार, 07 हाईपरटेंशन, 15 गर्भवती महिलाओं की जांच हुई। मेला में चार कुपोषित बच्चे पहुंचे। 02 मरीजों को रेफर किया गया। 36 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 447 रोगी अन्य बीमारियों के उपचार लेने पहुंचे। सीएमओ ने बताया कि 36 स्थानों पर स्वास्थ्य केन्द्रों पर मरीजों को उपचार देने के लिए 47 चिकित्सक और 198 पैरामेडिकल स्टाप मौजूद रहा। आयुष्मान कार्ड-आभा आईडी-तंबाकू नियंत्रण को हुआ कार्य एटा, सीएमओ ने बताया कि मेला में चार आयुष्मान कार्ड, शून्य आभा आईडी बनायी गई। 34 लोगों को तंबाकू, गुटखा, शराब के दुष्प्रभाव से जागरूक किया गया। मेला में 468 मरीजों की कोविड जांच हुई। मेला में टेली मेडिसिन से उपचार देने का कार्य नहीं हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।