Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाThree Teenagers Found After Running Away to Earn Money

पढ़ाई छोड़कर तीनों बच्चें कमाने के लिए निकले थे घर से

तीन बच्चों ने घरवालों से परेशान होकर पैसे कमाने के लिए घर छोड़ा। 14 वर्षीय राकेश, 15 वर्षीय रानू और 15 वर्षीय अंशुल घर से निकलकर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे। उनके माता-पिता ने पुलिस को सूचित किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 17 Sep 2024 05:55 PM
share Share

नासमझी में घरवालों से परेशान होकर रूपये कमाने के लिए तीनों बच्चें घर से चले गए थे। पुलिस ने बच्चों को गाजियाबाद से बरामद कर लिया। जलेसर कोतवाली के गांव सिकंदरपुर मढ़ी उर्फ खोजापुर निवासी 14 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र चरण सिंह माहौर नगर के सरस्वती स्कूल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की दसवीं कक्षा में पढ़ता है। इनका दोस्त 15 वर्षीय रानू दिवाकर पुत्र रामरतन आदर्श इंटर कॉलेज मोहल्ला हथोड़ा में पढ़ता है। गांव का ही 15 वर्षीय अंशुल पुत्र राम प्रकाश पढाई नहीं करता है। यह तीनों आपस में दोस्त है। 16 सितंबर को सुबह घरवालों से स्कूल जाने की कहकर निकले थे। स्कूल की छुट्टी होने के कारण तीनों थाना सकरौली क्षेत्र के गांव उदी गढ़ी स्थित राकेश की ननिहाल में पहुंच गए और खाना खाने के बाद चले गए। घर न पहुंचने पर पिता रानू के पिता रामरतन ने पुलिस को सूचना दी और गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई। तीनों बच्चों को मंगलवार सुबह रेलवे स्टेशन गाजियाबाद से बरामद कर लिया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डॉ. सुधीर कुमार राघव ने बताया कि गायब बच्चों की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई थी। पुलिस टीम फ़ोटो सहित घटना की जानकारी कई थाने में भेजी। सीसीटीवी कैमरों भी चेक किए गए। तीनों किशोरो को गाज़ियाबाद रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है। तीनों को सुरक्षित बरामद कर जलेसर कोतवाली लाया गया। पूछताछ के दौरान किशोरों ने बताया कि वह पैसा कमाने की चाहत में घर से निकले थे। पुलिस ने कार्रवाई पूरी कर किशोरों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें