मोहनपुर में ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी, पुलिस की गश्त जारी
Etah News - मोहानपुर गांव में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की प्रतिमा तोड़े जाने के बाद तनाव बना हुआ है। पुलिस गांव में गश्त कर रही है और ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। लोधी राजपूत और दलित समाज के बीच तनाव है।...

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह की प्रतिमा तोड़े जाने के बाद गांव में तनाव बना हुआ है। गांव की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। गांव में छत पर रखे ईंट-पत्थर पुलिस ने हटवाएं हैं। पुलिस लगातार गश्त कर रही है। गांव में पुलिस बल की मौजूदगी से तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री की मूर्ति तोड़े जाने के बाद लोधी राजपूत और दलित समाज के बीच तनाव आज भी बना है। अपर पुलिस अधीक्षक ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है। मामला कहीं और न बिगड़े इसलिए गांव की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। छत पर रखे ईंट-पत्थर पुलिस ने हटवाएं हैं। पुलिस भी लगातार पैदल मार्च कर लोगों को कानून हाथ में न लेने की अपील कर रही है। भाजपा, बसपा नेताओं ने लोगों को कानून व्यवस्था बनाए रखने को अपील की है। समाजवादी पार्टी के नेता भी गांव में दोनों पक्षों से मिले। मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी ने भी शांति और सौहार्द बनाए रखने को अपील की। साथ-साथ मूर्ति की पुनर्स्थापना का आश्वासन दिया था।
सपा प्रतिनिधि मंडल मोहनपुर पहुंचा
गांव मोहनपुर में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की प्रतिमा तोड़े जाने से तनाव व्याप्त है। समाजवादी पार्टी नेताओं ने गांव में पहुंचकर दोनों पक्षों से अपील बनाए रखने अपील की। पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव, सहदेव यादव, बबलू प्रधान, बंटी सिंह जाटव, बंटी यादव मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।