Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsReview Meeting of Janani Suraksha Yojana CMO Expresses Discontent Over Low Institutional Deliveries

निधौलीकलां-जलेसर-सकीट में संस्थागत प्रसव रहे कम, 16 की वेतन वृद्धि गई रोकी

Etah News - गुरुवार को जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा बैठक में सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने तीन ब्लॉकों में संस्थागत प्रसव की कमी पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने 16 स्टाफ नर्सों की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 17 April 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on
निधौलीकलां-जलेसर-सकीट में संस्थागत प्रसव रहे कम, 16 की वेतन वृद्धि गई रोकी

गुरुवार को सीएमओ कार्यालय सभागार में जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में तीन ब्लॉक में संस्थागत प्रसव की संख्या कम रहने पर सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने 16 स्टाफ नर्स की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश एमओआईसी को दिए है। समीक्षा बैठक में सीएमओ ने ब्लॉक निधौलीकलां, जलेसर, सकीट में संस्थागत प्रसव कम रहने पर नाराजगी व्यक्त की है। सीएमओ ने बताया कि गुरुवार को हुई समीक्षा बैठक में ब्लॉक सकीट में 2107, निधौलीकलां में 1720 और जलेसर में 3149 संस्थागत प्रसव कराए गए है। जननी सुरक्षा योजना में यह प्रगति गतवर्ष से कम है। सीएचसी, पीएचसी पर संस्थागत प्रसव कराने में लापरवाही बरते जाने पर तीनों सीएचसी की 16 स्टाफ नर्स की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश संबंधित एमओआईसी को दिए गए है। साथ ही संस्थागत प्रसव संख्या बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया है। सीएमओ ने बताया कि वर्ष 2024-25 में संस्थागत प्रसव की संख्या 20,892 रही है, जिसमें अलीगंज 2731, अवागढ़ में 2217, जैथरा में 2650, मिरहची में 1815, शीतलपुर में 1329, मेडिकल कालेज में 3006, अर्बन पीएचसी मंडी समिति 75, नगला पोता में 93 संस्थागत प्रसव कराये गये हैं। समीक्षा बैठक में सभी एमओआईसी, स्टाफ नर्स, एएनएम मौजूद रही।

वर्ष 2023-24 में 21,175 संस्थागत प्रसव कराए

सीएमओ ने बताया कि वर्ष 2023-24 में जिले के सीएचसी, पीएचसी पर 21,175 संस्थागत प्रसव कराए गए, जिसमें अलीगंज में 2728, अवागढ़ में 2125, जैथरा में 2492, जलेसर में 3338, मिरहची में 1821, निधौलीकलां में 2009, सकीट में 2334, शीतलपुर में 2322 संस्थागत प्रसव कराये गये है। मेडिकल कालेज में 2865, अर्बन पीएचसी मंडी समिति में 81, नगला पोता में 60 संस्थागत प्रसव कराए।

वर्ष 2022-23 में 20,440 संस्थागत प्रसव कराए

सीएमओ ने बताया कि वर्ष 2022-23 में जिले के सीएचसी, पीएचसी पर 20,440 संस्थागत प्रसव कराए, जिसमें अलीगंज में 2643, अवागढ़ में 2094, जैथरा में 2817, जलेसर में 3197, मिरहची में 1560, निधौलीकलां में 1964, सकीट में 2046, शीतलपुर में 1140 संस्थागत प्रसव कराए गए हैं। मेडिकल कालेज में 2897, अर्बन पीएचसी मंडी समिति में 46, नगला पोता में 36 संस्थागत प्रसव कराए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें