Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाNational Asha Conference Honors 24 Health Workers for Outstanding Service

आशा सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 24 आशाओं को किया सम्मानित

गुरुवार को जनपदीय ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर आयोजित आशा सम्मेलन में 24 आशाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सुधा गुप्ता, डा. रजनी पटेल और डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने प्रमाण पत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 19 Sep 2024 12:32 PM
share Share

जनपदीय ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर गुरुवार को राष्ट्रीय मिशन के तहत आशा सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन में शासन की योजना, कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाकर लाभान्वित कराने का उत्कृष्ट कार्य करने वाली 24 आशाओं को सम्मानित किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं को मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष सुधा गुप्ता, मेडिकल कालेज प्राचार्य डा. रजनी पटेल, सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मान किया। गुरुवार को आयोजित आशा सम्मेलन में कृष्णा कुमारी, सीमा, बृजेश, रीता, ममता, राखी चतुर्वेदी, अंजू लता, प्रियंका, मीरा, राजेश, चंद्रेश, तुलसी, कमलेश, चंचल, ऊषा देवी, संगीता, निशा देवी, सुनीता देवी, सीमा, राजकुमारी, रंजना, रीना, शारदा, स्नेहलता, रीता, ज्योति देवी, अल्का, सर्वेश द्वितीय को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। आशा सम्मेलन में मेडिकल कालेज प्राचार्य डा. रजनी पटेल ने कहा कि मेडिकल कालेज में बीमारों को उपचार देने की बेहतर सुविधा प्रदान की जा रही है। सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि योजनाओं की योजनाओं, कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने में आशाओं, संगिनी की अहम भूमिका है।

आशाओं के माध्यम से विभाग गर्भवती को सलाह-मशविरा देना, मरीजों के साथ अस्पताल जाना, प्राथमिक चिकित्सा, परिचर्या प्रदान करना, डिपो होल्डर के रूप में कार्य करना, स्वास्थ्य कर्मियों के साथ संपर्क स्थापित कर कार्य करना, ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी देना, अभिलेखों का रख-रखाव, जन्म-मृत्यु, विवाह पंजीकरण करना, राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो, टीबी, कुष्ठ रोग कार्यक्रमों में पूर्ण सहयोग आदि कार्य करना है। कार्यक्रम में एसीएमओ डा. सुधीर कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. रामसिंह, डिप्टी सीएमओ डा. सतीश चंद्र नागर, डा. सर्वेश कुमार, प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह, डा. नीतू सिंह, डा. अनुज कुमार, डा. मनोज कुमार, डा. बृजेश कुमार, डा. राहुल चतुर्वेदी, मुकेश कुमार सहित सैकड़ों आशाए मौजूद रही।

अपंजीकृत अस्पतालों के एजेंट आशाओं से संपर्क करने पहुंचे

गुरुवार को जिला ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर आयोजित आशा सम्मेलन का दोपहर में समापन हो गया। सम्मेलन का समापन होने के बाद सैकड़ों आशाएं पैदल की अलीगंज रोड पर पहुंची। जहां पर शहर में संचालित अपंजीकृत अस्पताल, नर्सिगहोम संचालक, एजेंटों ने पहुंचकर आशा, संगिनी से संपर्क किया। इस दौरान अस्पताल एजेंटों ने आशाओं के मोबाइल नंबर लिये। साथ ही मरीजों को अस्पताल में लाने का भी आग्रह किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें