Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाInspection Reveals 14 Teachers Absent Notices Issued by Basic Education Officer

ऑनलाइन निरीक्षण में बंद मिले दो स्कूल, अनुपस्थितों को जारी किये कारण बताओ नोटिस

प्रेरणा पोर्टल से ऑनलाइन निरीक्षण में खंड शिक्षाधिकारी अमित सक्सेना ने उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर और प्राथमिक विद्यालय धरमपुर को बंद पाया। बीएसए दिनेश कुमार ने 14 अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 19 Sep 2024 01:06 PM
share Share

प्रेरणा पोर्टल से ऑनलाइन किए गए निरीक्षण में खंड शिक्षाधिकारी निधौली कलां अमित सक्सेना को उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर और प्राथमिक विद्यालय धरमपुर बंद मिले। खंड शिक्षा अधिकारी की निरीक्षण रिपोर्ट पर बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने बंद मिले दोनों स्कूल के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। बीएसए ने शिक्षक, शिक्षामित्रों की इस कार्यशैली को सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली के विरुद्ध माना है। उन्होंने बिना बताए स्कूल से गायब रहने को लेकर तीन दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। अनुपस्थित मिले 14 शिक्षक-शिक्षिका, शिक्षामित्र, अनुदेशकों से स्पष्टीकरण मांगा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी अमित सक्सेना ने तीन सितंबर को ऑनलाइन प्रेरणा पोर्टल से प्राथमिक विद्यालय धरमपुर, नौ सितंबर को उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों स्कूल बंद मिले। स्कूल बंद मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने बीएसए को निरीक्षण रिपोर्ट भेजकर प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक के विरुद्ध कार्रवाई करने को संस्तुति की। खंड शिक्षा अधिकारी निधौलीकलां की रिपोर्ट पर बीएसए ने दोनों स्कूल के स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी किये है। नोटिस में दोनों स्कूल के स्टाफ को तीन दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। साथ ही चेतावनी दी है कि स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

14 अनुस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं से मांगा गया स्पष्टीकरण

प्रेरणा पोर्टल से 10,11,14 सितंबर को किये गये ऑनलाइन निरीक्षण में 14 शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र, अनुदेशक अनुपस्थित मिले हैं। जिनको बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं। गुरुवार को जारी कारण बताओ नोटिस में बीएसए ने बताया कि 10 सितंबर को ब्लॉक निधौलीकलां के नगला गलुआ विद्यालय में शिक्षामित्र सत्यप्रकाश, नावली में सहायक अध्यापक सुधा यादव,ब्लाक मारहरा के मिरहची-प्रथम में शिक्षामित्र विमला प्रनव, शिक्षामित्र जैनदेवी, ब्लॉक जलेसर के पिलखुन विद्यालय में प्रधानाध्यापक धर्मवीर सिंह, 11 सितंबर को ब्लॉक जैथरा के परौली सुहागपुर विद्यालय में अनुदेशक मुनीश कुमार, ब्लॉक जलेसर के कनेसरा खानम विद्यालय में शिक्षामित्र दीपिका सिंह, ब्लॉक अवागढ़ के जरानी खुर्द स्कूल के सहायक अध्यापक रवीन्द्र कुमार, नगला बंधा स्कूल की शिक्षामित्र ऊषा सिंह, 14 सितंबर को ब्लॉक निधौली कलां के नगला गूलर स्कूल की शिक्षामित्र सुनीता और संजू कुमारी, सहायक अध्यापक खुशबू यादव, उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर की शिक्षामित्र नीलम कुमारी, एटा अर्बन क्षेत्र के बालिका यूनीवर्सल-1 की शिक्षामित्र स्नेह यादव अनुपस्थित मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें