Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़electricity workers and villagers Guerrilla war between cut the connection many including JE injured see Video

बिजली जेई और कर्मचारियों को लाठी-डंडे और पटरे से पीटा, कनेक्शन काटने की धमकी पर रार, देखिए VIDEO

जौनपुर के मल्हनी बाजार में बिजली बिल जमा न करने पर कनेक्शन काटने की धमकी देने पर ऐसा विवाद हुआ कि बिजली कर्मचारियों और ग्रामीणों के बीच गुरिल्ला युद्ध हो गया। ग्रामीणों ने बिजलीकर्मियों को पीटना शुरू किया तो बिजलीकर्मियों ने भी डंडा छीन लिया और ग्रामीणों पर टूट पड़े।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 29 Nov 2024 09:24 PM
share Share
Follow Us on

जौनपुर के मल्हनी बाजार में बिजली बिल जमा न करने पर कनेक्शन काटने की धमकी देने पर ऐसा विवाद हुआ कि बिजली कर्मचारियों और ग्रामीणों के बीच गुरिल्ला युद्ध हो गया। ग्रामीणों ने बिजलीकर्मियों को पीटना शुरू किया तो बिजलीकर्मियों ने भी डंडा छीन लिया और ग्रामीणों पर टूट पड़े। दोनों ओर से जबरदस्त वार-पलटवार हुए। हमले में जेई, एसएसओ समेत तीन बिजली कर्मचारी घायल हो गए हैं।

शुक्रवार दोपहर बिजली विभाग के अवर अभियंता हैदर अली अब्बास, एसएसओ अभिषेक यादव के साथ एक दो बिजली कर्मचारी मल्हनी बाजार में बिजली बकायेदारों के यहां पहुंचे थे। बताया जाता है कि एक दुकान पर बिजली कर्मचारी पहुंचे तो वहां ज्यादा बकाया था। उसे जमा करने के लिए बात करने लगे। इसी बीच बिजली कर्मचारियों ने कनेक्शन काटने की धमकी दी तो विवाद बढ़ गया।

इस पर दुकानदार ने नाराजगी जताते हुए विरोध करना शुरू कर दिया। बिजलीकर्मी भी अड़े थे कि कम से कम 10 हजार रुपये जमा करना ही होगा। दोनों पक्षों में विवाद ऐसा बढ़ा कि जेई को ग्रामीणों ने बैठा लिया। आरोप है कि जेई ने कुछ अन्य कर्मियों को भी बुला लिया। वह जब ग्रामीणों को जबरदस्ती वहां से हटाने लगे और कनेक्शन काटने पर अड़े तो ग्रामीणों ने विरोध करते हुए जेई को पीटना शुरू कर दिया।

जेई का हाथ पकड़कर ग्रामीणों ने खींचा और पीटना शुरू कर दिया। इस बीच एक अन्य बिजलीकर्मी को पटककर डंडे से पीटा। बिजली विभाग से खार खाए कुछ और दुकानदार भी हाथों में पटरा और अन्य सामान लेकर बिजली कर्मचारियों पर टूट पड़े। खुद को बचाने के लिए बिजली कर्मचारी भी ग्रामीणों के हाथ से डंडा पटरा छीनकर हमला करने लगे। कुछ लोगों ने पूरे घटना का वीडियो भी बनाया और सोशस मीडिया पर डाल दिया। वीडियो में दिख रहा है कि करीब दो दर्जन लोगों के हाथों में लाठी-डंडा या पटरा आदि चीज है। एक कर्मचारी को लोगों ने लात घूंसों से ही पीटा।

घर में घुसकर तोड़फोड़, अभद्रता करने का आरोप

जौनपुर। मल्हनी बाजार में हुए बिजलीकर्मियों और ग्रामीणों के बीच विवाद के मामले में जेई की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया, लेकिन इसी मामले में ग्रामीणों ने भी बिजलीकर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाया है। एक महिला ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि टीम बकाया बिल वसूलने आई थी। इस दौरान उनके घर का दरवाजा तोड़ दिया गया और परिवार के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया गया।

बिजलीकर्मियों ने तोड़फोड़ करते हुए गल्ले में रखी नकदी उठा ली। घर के तीन चार सदस्यों को चोट भी आने का दावा किया गया। एक महिला को सिर में चोट आई है। थाना प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर मिली है। जांच कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें