बिजली विभाग आज से घर-घर चलाएगा अभियान, एक्सईएन-एसडीओ-जेई को मिला ये आदेश
- फील्ड के एक्सईएन, एसडीओ और जूनियर इंजीनियर को हर उपकेंद्र पर कम से कम 100 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटने का निर्देश मिला है। तीन महीने से अधिक समय से भुगतान न करने वाले 50 हजार रुपये से ज्यादा के बकाया वाले उपभोक्ताओं की बिजली काटने के साथ-साथ मीटर और केबल भी उतारने के निर्देश दिए गए हैं।

यूपी की राजधानी लखनऊ में बिजली बिल जमा न करने वालों के खिलाफ बुधवार से घर-घर अभियान चलेगा। लेसा 10 हजार रुपये के बकाया वालों के कनेक्शन काटेगा। लखनऊ सेंट्रल जोन के मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने फील्ड के एक्सईएन, एसडीओ और जूनियर इंजीनियर को हर उपकेंद्र पर कम से कम 100 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटने का निर्देश दिया। तीन महीने से अधिक समय से भुगतान न करने वाले 50 हजार रुपये से ज्यादा के बकाया वाले उपभोक्ताओं की बिजली काटने के साथ-साथ मीटर और केबल भी उतारने के निर्देश दिए गए हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्य अभियंता ने मंगलवार को ठाकुरगंज, चौक, रेजीडेंसी, हुसैनगंज, राजभवन, अमीनाबाद, राजाजीपुरम, अपट्रॉन और ऐशबाग डिवीजन के अधिकारियों से बड़े बकायेदारों पर सख्ती करने के निर्देश दिए।
काकोरी में बत्ती गुल होने पर बवाल असलहे के दम पर चालू कर दी सप्लाई
काकोरी में बिजली गुल होने से नाराज लोग जबरिया उपकेंद्र में घुस गए। खुद सप्लाई चालू कर दी। इससे बिजली दुरुस्त कर रहे कई कर्मचारियों की जान को खतरा हो गया। 14 तारीख की इस घटना में जूनियर इंजीनियर की तहरीर पर मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया गया। बिजली विभाग के अफसरों के अनुसार पावर कट होने की स्थिति में हंगामे और प्रदर्शन की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। जबरदस्ती असलहा लहराकर पावर सप्लाई चालू करने का मामला पहली बार सामने आया है।
लेसा के एफसीआई उपकेंद्र में 14 मार्च की रात करीब तीन बजे ब्रेकडाउन हुआ था। इससे बड़े इलाके की बिजली सप्लाई ठप हो गई थी। इससे परेशान लोगों ने उपकेंद्र पर फोन किया, लेकिन कर्मचारियों ने सकारात्मक जवाब नहीं दिया। इस पर पतौरा निवासी रामबक्श भड़क गया और फोन पर ही गालीगलौज देने लगा।
वह कुछ देर बाद असलहा लेकर साथी के साथ उपकेंद्र पहुंचा और कर्मचारी राज यादव व रज्जन से भिड़ गया और मारपीट करने लगा। बवाल बढ़ने पर कर्मचरियों ने उसे उपकेंद्र से बाहर भेजने की कोशिश की पर उग्र उपभोक्ता खुद ही बिजली सप्लाई चालू करने लगा। परिचालक के मुताबिक फोन कटने के करीब 20 मिनट बाद ही राम बक्श और बबली कुछ लोगों के साथ उपकेंद्र आ धमके और असलहा तानते हुए धमकी दी।
बंद फीडर को चालू कर दिया, हादसा होने से बचा
आरोपित राम बक्श और बबली ने उपकेंद्र के कर्मचारियों को धक्का देकर खुद ही 11 केवी फीडर को खुद चालू कर दिया। इससे हादसे की स्थिति उत्पन्न हो गई। समय रहते परिचालक राज यादव ने मुख्य सप्लाई काट दी। इसके बाद डॉयल 112 पर कॉल कर मदद मांगी। पुलिस को सूचना दिए जाने की जानकारी मिलते ही आरोपित भाग गए। इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया कि जेई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
एलडीए कॉलोनी में आपूर्ति ठप, रोजेदार हुए परेशान
लेसा के अपट्रॉन उपकेंद्र के अंतर्गत एलडीए कॉलोनी में मंगलवार दोपहर सप्लाई ठप हो गई। परेशान रोजेदारों ने उपकेंद्र फोन किया पर सकारात्मक जवाब नहीं मिला। इंजीनियरों के मोबाइल व्यस्त थे। इससे परेशान लोग उपकेंद्र पहुंच गए। इमरान खान, अशफाक ने बताया कि सुबह 1130 बजे शटडाउन के बाद करीब तीन बजे व्यवस्था बहाल हो सकी। 45 मिनट के बाद फिर बिजली चली गई और दो घंटे बाद आई। पानी की किल्लत हो गई। फोन और इनवर्टर डिस्चार्ज हो गए।
आज दो लाख आबादी बिजली संकट झेलेगी
राजधानी में बुधवार को बशीरतगंज, खुर्शीदबाग, बालागंज, अलीगंज, विकासनगर और जानकीपुरम सहित कई इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। लेसा आरडीएसएस योजना के तहत जर्जर तार और पोल बदलेगा। फीडर व ट्रांसफार्मर की मरम्मत की जाएगी। इससे करीब दो लाख आबादी प्रभावित रहेगी। बशीरतगंज, खुर्शीदबाग में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी। बालाघाट उपकेंद्र के बालागंज चौराहा, सरफराजगंज, अलमास बाग, अलमास सिटी, नारायन गार्डेन, कैम्पवेल रोड पर सुबह 1130 से दोपहर 330 बजे तक बिजली बंद रहेगी। अलीगंज गोयल उपकेंद्र केसेक्टर-एम में सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक बिजली बाधित रहेगी। विकासनगर सेक्टर-एक, खुर्रमनगर, श्याम नगर में सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक व जानकीपुरम सेक्टर-एक, दो, तीन, चार, पांच, सात, आठ व नौ में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक सप्लाई नहीं आएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।