Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Eight years later woman who became grandmother again brought shame to family eloped with her 30 year old lover

आठ साल बाद फिर परिवार का मुंह किया काला, 30 साल के प्रेमी संग फरार हो गई दादी बन चुकी महिला

  • प्यार किसी को किसी से भी हो सकता है। प्रेम-प्रसंग के अक्सर ऐसे मामले भी आ चुके हैं जहां अपने छोटी उम्र के पुरुष को बड़ी उम्र की महिला दिल दे बैठी तो कहीं बुजुर्ग अपने पोती उम्र की लड़की से मोहब्बत कर बैठा।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 27 Jan 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on
आठ साल बाद फिर परिवार का मुंह किया काला, 30 साल के प्रेमी संग फरार हो गई दादी बन चुकी महिला

कहते हैं कि प्यार कि कोई उम्र होती है न सीमा। प्यार न तो जाति-देखता है और न ही ऊंच-नीच। प्यार किसी को किसी से भी हो सकता है। प्रेम-प्रसंग के अक्सर ऐसे मामले भी आ चुके हैं जहां अपने छोटी उम्र के पुरुष को बड़ी उम्र की महिला दिल दे बैठी तो कहीं बुजुर्ग अपने पोती उम्र की लड़की से मोहब्बत कर बैठा। ये ऐसे मामले हैं जिन्हों परिवार, समाज की परवाह किए बगैर एक-दूसरे के साथ जीवन जीना पसंद किया। ऐसा ही एक मामल यूपी के कानपुर जिले से भी सामने आया है। यहां एक महिला जो कि खुद ही दादी बन चुकी है वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। प्रेमी भी महिला की उम्र से काफी छोटा था।

परिवार की इज्जत नीलाम करते हुए महिला 30 साल के प्रेमी के साथ भाग निकली। घर वालों को जब इसकी जानकारी हुई तो वह थाने पहुंच गए। उन्होंने बताया कि आठ साल पहले भी किसी युवक के साथ दादी बन चुकी महिला फरार हो चुकी है, हालांकि बाद में वह वापस आ गई थीं। परिवार की लोक लज्जा के डर से उन्हें वापस घर में रख लिया गया था, लेकिन अब हद कर दी।

ये भी पढ़ें:महंगे शौक पूरे नहीं कर पा रहा था पति, प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने करवा दी हत्या

मामला बजरिया थानाक्षेत्र का है। यहां के रहने वाले एक फूल कारोबारी के परिवार में मां, पत्नी, तीन बच्चे व एक पौत्र है। फूल कारोबारी की मां ने बताया कि कुछ दिनों पहले उनकी बहू अपने से छोटे 30 साल के प्रेमी के साथ भाग गई। उसकी बहू खुद ही दादी बन चुकी है, लेकिन उसके परिवार की इज्जत का ख्याल नहीं आया और ये कारनामा कर बैठी। उन्होंने बताया कि बहू के भागने के बाद उससे काफी संपर्क किया गया लेकिन उससे सपंर्क नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि उसका पहले भी किसी लड़के से प्रेम-प्रसंग रहा है। आठ साल पहले भी बहू भाग चुकी है, लेकिन बाद में वह घर आई तो लोक लाज के चलते उसे अपना लिया गया।

ये भी पढ़ें:दिल्ली की लड़की के इश्क में पागल हुआ युवक, बड़े भाई के फाड़ दिए कपड़े

उनका कहना है कि बहू के वजह से बिरादरी में उनकी नाक कट गई है। अब वह बहू को घर में घुसने तक नहीं देगी। अब तो हद हो गई। वह अब खुद दादी बन चुकी थी। उसे इस बात का ख्याल रखना चाहिए था। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत बजरिया पुलिस से की। बजरिया थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। महिला और उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है। बजरिया थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। महिला के परिवार वालों ने तहरीर दी है। उसके आधार पर महिला और उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोनों का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें