Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Due to western disturbance there is possibility of rain in western UP including Moradabad

UP Weather: यूपी में पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक, मुरादाबाद समेत इन जिलों में बारिश की संभावना

हिमालय क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ बुधवार और गुरुवार को यूपी दस्तक देगा। इसके असर से बादल छाए रह सकते हैं और एक या दो बार बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। जिसके चलते ठंड एक बार फि बढ़ जाएगी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
UP Weather: यूपी में पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक, मुरादाबाद समेत इन जिलों में बारिश की संभावना

यूपी में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। हिमालय क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ बुधवार और गुरुवार को यूपी दस्तक देगा। इसके असर से बादल छाए रह सकते हैं और एक या दो बार बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को मुरादाबाद समेत पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। जिसके चलते ठंड एक बार फि बढ़ जाएगी।

दिन में धूप खिलने से बढ़ती गर्माहट और रात के न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोत्तरी के चलते सर्दी का असर घटने के सिलसिले के बीच अब एक बार फिर बारिश के आसार हैं। 19 फरवरी को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में सुबह और शाम को हल्का कोहरा छाने की आशंका है। वहीं, 20 फरवरी को पश्चमी यूपी में बारिश की संभावना है। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, रामपुर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और मुरादाबाद समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट का पूर्वानुमान है।

अगले सात दिनों का पूर्वानुमान

मौसम विभाग की मानें तो सोमवार से ही विक्षोभ के बाद हवा की गति धीरे-धीरे बढ़ गई है। 23 फरवरी से फिर से मौसम बदल जाएगा। मौसम विभाग द्वारा जारी अगले सात दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। साथ ही 20 फरवरी को पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं, 21 फरवरी से फिर मौसम शुष्क होने के साथ ही सुबह और शाम के समय कुहासा होगा।

मुरादाबाद में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को हल्की बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ की आहट के असर से बुधवार की रात न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोत्तरी होने की भी संभावना है। बुधवार की रात का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं। इसके चलते रात के समय सर्दी काफी घटने का एहसास होगा। गुरुवार को बारिश होने से दिन के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। वहीं, शुक्रवार से रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें