Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Due rain schools and colleges up to class 12 will remain closed tomorrow Agra Mathura Firozabad Etah Kasganj

आगरा, मथुरा समेत 5 जिलों में कल बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल, चार से पांच दिन के लिए बारिश भी थमी

  • चक्रवाती परिस्थितियों के बीच मध्य यूपी और ब्रज मंडल में तेज हवा के साथ लगातार हुई बारिश ने कहर बरपा दिया। बारिश के चलते ब्रज क्षेत्र में एक दिन के लिए 12वीं तक स्कूल-कॉलेज बंद रखने की घोषणा हुई है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 18 Sep 2024 09:42 PM
share Share

पिछले कुछ दिनों से यूपी में कहर बरपा रही बारिश अब चार से पांच दिन के लिए थम जाएगी। बारिश थमने के पीछे की वजह चक्रवाती हवा का झोंका कमजोर होना बताया जा रहा है। हालांकि ब्रज क्षेत्र में 19 सितंबर को बारिश होने की आशंका जताई गई, जिसमे चलते आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज में 12वीं तक के स्कूलों को एक दिन के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। बतादें कि चार दिन पूर्व लगातार तीन दिन बारिश के बाद मंगलवार को ब्रज एक बार फिर भीषण बारिश की चपेट में आ गया। 

मंगलवार रात से बुधवार शाम तक 16 घंटे हुई बारिश में आगरा में 92 मिमी से ज्यादा बरसात रिकॉर्ड की गई। करीब 150 कच्चे-पक्के मकान गिरने की सूचना है। सैकड़ों बिजली के खंभे और पेड़ गिर गए। मैनपुरी में मकान गिरने से दबकर एक वृद्ध की मौत हो गई। इसमें 40 लोग घायल हुए हैं। मौसम विभाग के 19 सितंबर को भी बरसात के अनुमान को देखते हुए आगरा-मथुरा समेत ब्रज क्षेत्र के पांच जिलों में 12वीं तक के स्कूल-कॉलेजों में गुरुवार को अवकाश घोषित किया गया है। अलीगढ़ में मंगलवार देर रात तीन बजे से शुरू हुई बारिश बुधवार देर शाम को 15 घंटे तक जारी रही।

कानपुर और हमीरपुर में रिकॉर्ड बारिश, मकान ढहने से आठ की मौत

कानपुर नगर में 120.6 मिमी बारिश हुई। इतनी बारिश 52 साल पहले वर्ष 1972 में रिकॉर्ड की गई थी। वहीं, प्रदेश में सर्वाधिक 132 मिली बारिश बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले में रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा इटावा में 122 मिमी, बारिश हुई। बारिश के दौरान घर गिरने के हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई। इनमें औरैया और कानपुर देहात में दो-दो जबकि कानपुर, इटावा, हमीरपुर और झांसी में एक-एक मौत शामिल हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें