Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Double murder in Mirzapur Grandson killed grandparents with a shovel slit his own throat

मिर्जापुर में डबल मर्डर: नाबालिग पोते ने दादा-दादी को फावड़े से मार डाला, खुद का भी गला काटा

मिर्जापुर में शनिवार की शाम एक किशोर ने अपने दादा-दादी को फावड़े से काटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद ब्लेड से अपना गला काट लिया। गंभीर रूप से जख्मी किशोर को राजगढ़ अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 08:53 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के मिर्जापुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां शनिवार की शाम एक किशोर ने अपने दादा-दादी को फावड़े से काटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद ब्लेड से अपना गला काट लिया। गंभीर रूप से जख्मी किशोर को राजगढ़ अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। परिजनों के अनुसार किशोर की मानसिक हालत ठीक नहीं है।

ये घटना राजगढ़ के तालर गांव का है। नरसिंह कोल ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद वह अपनी पत्नी के साथ फसल की सिंचाई करने गए थे। घर पर 16 साल का बेटा छोटू,उसके दादा 75 वर्षीय पितांबर कोल और दादी 70 वर्षीय हीरावती देवी थीं। इसी बीच छोटू घर में घास काटने के लिए रखे चापड़ से अपने हाथ-पैर पर वार करने लगा। दादा पितांबर ने चापड़ छीनकर हटा दिया। इससे गुस्साए छोटू ने घर में रखे फावड़े से पितांबर के सिर और गले पर वारकर लहूलुहान कर दिया। बीच-बचाव को पहुंची दादी हीरावती पर भी हमला कर दिया।

जब दोनों जमीन पर गिर गए तो सिर और गले पर फावड़े से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद ब्लेड से अपना भी गला काट लिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। खबर सुनते ही नरसिंह और उनकी पत्नी भी खेत से दौड़ते हुए घर आ गए। जख्मी छोटू को ग्रामीणों की मदद से राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे मंडलीय अस्पताल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।

ये भी पढ़ें:जमीनी विवाद में युवक ने महिला को कुल्हाड़ी से काटा, खुद भी फांसी लगाकर दी जान
ये भी पढ़ें:खेलते समय स्कूल के सेफ्टी टैंक में गिरी 2 साल की बच्ची, पलभर में थम गईं सांसें
ये भी पढ़ें:बलिया में डबल मर्डर, बदमाशों ने धारदार हथियार से की 2 युवकों की हत्या

उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं, फॉरेसिंक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। इस मामले में एसपी ने बताया कि एक 14 वर्षीय किशोर द्वारा अपने दादा-दादी की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या का मामला सामने आए है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें