Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Doctors strike has paralysed health services in Bundelkhand and central UP

डॉक्टरों की हड़ताल से बुंदेलखंड और मध्य यूपी में स्वास्थ्य सेवाएं ठप, इलाज के लिए भटकते रहे मरीज

  • कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर से दरिंदगी और हत्या के विरोध में शुरू हुई डॉक्टरों की हड़ताल से बुंदेलखंड और मध्य यूपी में स्वास्थ्य सेवाएं लड़खड़ा गई हैं। शनिवार को यूपी की तमाम मेडिकल कॉलेजों से जुड़े अस्पतालों में ओपीडी पूरी से ठप रही।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 17 Aug 2024 03:34 PM
share Share

कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर से दरिंदगी और हत्या के विरोध में शुरू हुई डॉक्टरों की हड़ताल से बुंदेलखंड और मध्य यूपी में स्वास्थ्य सेवाएं लड़खड़ा गई हैं। शनिवार को मेडिकल कॉलेजों से जुड़े अस्पतालों में ओपीडी पूरी तरह से ठप रही, प्राइवेट अस्पतालों-क्लीनिकों में भी इलाज नहीं मिला। बेहाल मरीज इधर से उधर भटकते रहे।

कानपुर में मेडिकल कॉलेज के रेजीडेंट डॉक्टरों ने लगातार दूसरे दिन ओपीडी पूरी तरह से बंद रखी। हैलट के साथ चेस्ट और हृदयरोग संस्थान की ओपीडी में कोई मरीज नहीं देखा गया। उर्सला में भीड़ बढ़ी लेकिन यहां यहां सिर्फ सीनियर डॉक्टरों ने ओपीडी में मरीज देखे। आईएमए के आह्वान पर प्राइवेट डाक्टरों ने क्लीनक और अस्पतालों में मरीज नहीं देखे। इस दौरान जूलूस निकालकर डीएम को ज्ञापन सौंपा गया।

फर्रुखाबाद में प्राइवेट डॉक्टर पूरी तरह हड़ताल पर रहे, जिससे मरीज परेशान रहे। आईएमए के बैनर तले डॉक्टरों ने लोहिया अस्पताल पहुंचकर सहयोग मांगा और हड़ताल में शामिल होने के लिए कहा। हालांकि सीएमएस ने इससे इनकार कर दिया। गहमागहमी के बीच लोहिया अस्पताल में पौन घंटे ओपीडी प्रभावित रही। कन्नौज के राजकीय मेडिकल कॉलेज में ओपीडी नहीं चली। प्राइवेट डॉक्टरों भी हड़ताल में शामिल रहे। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। हरदोई मेडिकल कॉलेज में हड़ताल के चलते ओपीडी पहुंचने वाले चार हजार से ज्यादा मरीज परेशान हुए। आईएमए ने निजी अस्पतालों में भी ओपीडी बंद कराई और जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।

इटावा स्थित सैफई मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने कामकाज बंद कर प्रदर्शन किया। प्राइवेट अस्पताल और क्लीनिक भी बंद रहीं। फतेहपुर में हड़ताल का मिला-जुला असर रहा। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने काली पट्टी बांध कर ड्यूटी की। पीएचसी से भी डॉक्टर नदारद रहे। प्राइवेट अस्पतालों व क्लीनिकों में हड़ताल का कम असर दिखा। 

उन्नाव में प्राइवेट डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। औरैया मेडिकल कॉलेज में ओपीडी पूरी तरह बंद रही। निजी चिकित्सक भी हड़ताल के समर्थन में रहे। कानपुर देहात में जिला अस्पताल में हड़ताल रही। झांसी में आक्रोशित डॉक्टरों ने मशाल जुलूस और कैंडल मार्च निकलकर मानव शृंखला बनाई। ओपीडी पूरी तरह बंद रही। बांदा मेडिकल कॉलेज में ओपीडी और जांचें बंद रहीं। उरई में प्राइवेट अस्पतालों में हड़ताल के कारण मरीजों पर आफत रही। चित्रकूट में आईएमए के आह्वान पर प्राइवेट क्लीनिक दोपहर तक बंद रहीं। यहां काली पट्टी बांधकर डाक्टरों ने विरोध-प्रदर्शन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें