Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Doctor husband house divided he will stay with both wives for three days each and will spend one day with his mother

डॉक्टर पति का हुआ बंटवारा, तीन-तीन दिन दोनों पत्नियों संग रहेगा साथ, एक दिन मां के साथ बिताएगा समय

  • यूपी के बागपत में पति-पत्नी के विवाद का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान करके रख दिया। दरअसल यहां एक व्यक्ति दो पत्नियां थीं। दोनों पत्नियों ने थाने में पति के साथ बराबर-बराबर साथ रहने के लिए दिन का बंटवारा किया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बागपतMon, 27 Jan 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
डॉक्टर पति का हुआ बंटवारा, तीन-तीन दिन दोनों पत्नियों संग रहेगा साथ, एक दिन मां के साथ बिताएगा समय

आपने अभी तक परिवार में जमीन-जायदाद आदि का बंटवारा होते सुना होगा, लेकिन हम आपको जिस बंटवारे के बारे में बताने जा रहे हैं उसे सुनकर आप चौक जाएंगे। ये बंटवारा है एक डॉक्टर पति का, जिसे दो पत्नियों के बीच बांटा गया है। बंटवारे के समझौते के तहत पति सप्ताह में तीन दिन एक पत्नी के साथ रहेगा और तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा। खास बात ये है कि रविवार को डॉक्टर अपनी मां के पास रहेगा। बागपत कोतवाली में सोमवार को इस अजीबोगरीब फैसले पर मुहर लगी।

सोमवार सुबह नगर निवासी एक डॉक्टर की दूसरी पत्नी कोतवाली पर पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि वह सात माह की गर्भवती है। पति उसकी देखभाल नहीं कर रहा है और अपनी पहली पत्नी के पास रहता है। जिसके बाद पुलिस ने युवक और उसकी पहली पत्नी को कोतवाली बुला लिया। जिसके बाद घंटों तक युवक की दोनों पत्नियों के बीच बहस होती रही। पुलिस ने सख्त रूख अख्तियार करते हुए युवक को हवालात में डालने की चेतावनी दी, तो दोनों महिलाएं आपसी सहमति को राजी हो गई। इसके बाद शिकायत कर्ता पत्नी ने पुलिस को लिखकर दिया कि हम दोनों स्वेच्छा से तीन-तीन दिन अपने पति के पास रहेंगे। सोमवार, मंगलवार और बुधवार को पति के साथ पहली पत्नी रहेगी। गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को मैं पति के साथ रहूंगी।

ये भी पढ़ें:दिल्ली वाली लड़की के पीछे-पीछे आ गए घर वाले, बैठी पंचायत और फिर...

रविवार को वह अपनी वृद्ध मां के पास रहेंगे। इस दौरान वे हममें से किसी के पास न तो जाएंगे और न ही फोन पर बात करेंगे। इतना ही नहीं समझौते में यह भी लिखा गया कि हममें से कोई भी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के बच्चों के साथ पति के फोटो नहीं डालेंगे। आपसी समझौता होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली से घर भेज दिया। वहीं, शहर में पति के बंटवारे का यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें:आठ साल बाद फिर परिवार का मुंह किया काला, प्रेमी संग फरार हुई दादी बन चुकी महिला

पहली पत्नी से सात और दूसरी पत्नी से एक बच्चा

बताया जाता है कि युवक पेशे से चिकित्सक है और शहर में ही अपने मकान पर रहता है। करीब 15 वर्ष पहले युवक की बागपत कोतवाली क्षेत्र के ही एक गांव की रहने वाली युवती के साथ विवाह हुआ था। जिसके बाद उनके घर सात बच्चों ने जन्म लिया। इसी बीच युवक के शहर की रहने वाली तलाकशुदा महिला से प्रेम संबंध बन गए। जिसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से शादी कर ली। शादी के बाद दूसरी पत्नी ने पुत्री को जन्म दिया। अब दूसरी पत्नी सात माह की गर्भवती है।

बागपत कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी ने बताया, युवक ने दो शादियां की हुई है। दूसरी पत्नी ने शिकायती पत्र देते हुए पति पर देखभाल न करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले के निपटारे के लिए युवक और उसकी पहली पत्नी को कोतवाली पर बुलाया था। जिसके बाद दोनों महिलाओं ने तीन-तीन दिन पति के साथ रहने की इच्छा जताते हुए समझौतानामा दिया है। अब सप्ताह के शुरूआती तीन दिन पति पहली पत्नी और उसके बाद के तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा। रविवार के दिन पति अपनी वृद्ध मां के साथ रहेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें