Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़delhi wali ladki ke peeche peeche amroha pahunche ghar wale fir baithi panchayat aur raat me hi kara diya gaya dono ka nikah

दिल्ली वाली लड़की के पीछे-पीछे अमरोहा पहुंचे घर वाले, फिर बैठी पंचायत और रातों रात कराया गया निकाह, जानें पूरा मामला

पांच दिन पहले एक लड़की परिवार वालों के साथ अमरोहा में शादी समारोह में आई थी। इसके बाद सभी वापस चले गए, लेकिन लड़की दिल्ली से भागकर वापस आ गई। फिर यहां पंचायत हुई और रातों रात निकाह कराया गया।

Dinesh Rathour अमरोहा। संवाददाता, Wed, 18 May 2022 07:05 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली वाली लड़की के पीछे-पीछे अमरोहा पहुंचे घर वाले, फिर बैठी पंचायत और रातों रात कराया गया निकाह, जानें पूरा मामला

दिल्ली से भागकर अमरोहा में प्रेमी के घर पहुंची युवती की जिद के आगे परिजनों को अपने कदम वापस खींचने पड़ गए। मारपीट और हंगामे के बाद चली पंचायत में दोनों का निकाह कराने का निर्णय लिया गया। बिरादरी के लोगों की मौजूदगी के बीच मंगलवार की रात दोनों का निकाह करा दिया गया। इसके बाद युवती के परिजन बिना कोई कार्रवाई किए दिल्ली वापस लौट गए।

गौरतलब है कि दिल्ली में रहने वाली युवती पांच दिन पूर्व अपने परिजनों के साथ शहर के एक मोहल्ले में रिश्तेदार के घर शादी में आई थी। इसके बाद अगले दिन ही परिवार के सभी लोग दिल्ली लौट गए थे, लेकिन बीते रविवार को युवती परिजनों को चकमा देकर दिल्ली से अकेली अमरोहा में रहने वाले अपने प्रेमी के घर पहुंच गई थी। इसी दिन देर रात में युवती को तलाश करते हुए उसके परिजन भी प्रेमी के घर आ गए थे।

बेटी को सुपुर्द करने के लिए शुरू हुई बातचीत के दौरान प्रेमी के परिजनों ने युवती के परिजनों पर हमला कर दिया था। बचाव में उन्होंने भी मारपीट की थी। इस दौरान छतों से पथराव भी किया गया था। जिससे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई थी। विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकार कर बिगड़ते हालात पर काबू पाया था। मारपीट में एक महिला समेत तीन लोग घायल हुए थे। इसके बाद दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास शुरू हो गए थे।

युवती ने मंगलवार को अपने परिजनों से स्पष्ट कह दिया कि वह प्रेमी के साथ ही निकाह करेगी। युवती की जिद के आगे आखिरकार उसके परिजन झुक गए। मंगलवार की देर रात समझौता होने के बाद बिरादरी के कुछ लोगों की मौजूदगी के बीच प्रेमी युगल का निकाह करा दिया गया। इसके बाद युवती के परिजन भी दिल्ली वापस लौट गए। दिल्ली लौटते वक्त उन्होंने बेटी से रिश्ता खत्म करने की भी बात कही।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें