Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़developed youth goal of developed india will be fulfilled cm yogi adityanath told budget 2025 to be for public welfare

विकसित युवा-विकसित भारत का लक्ष्‍य होगा पूरा, CM योगी ने बजट-2025 को बताया लोक कल्‍याणकारी

  • सीएम योगी ने बजट 2025 को लोक कल्‍याणकारी बताते हुए इसे युवाओं, किसानों, नौकरीपेशा मध्‍य वर्ग और समाज के सभी वर्गों के हित में बताया है। उन्‍होंने कहा कि यह बजट युवाओं में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने वाला और विकसित युवा-विकसित भारत के लक्ष्‍य को पूरा करने वाला साबित होगा।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
विकसित युवा-विकसित भारत का लक्ष्‍य होगा पूरा, CM योगी ने बजट-2025 को बताया लोक कल्‍याणकारी

CM Yogi Adityanath Reaction on Budget-2025: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बजट 2025 को लोक कल्‍याणकारी बताते हुए इसे युवाओं, किसानों, नौकरीपेशा मध्‍य वर्ग और समाज के सभी वर्गों के हित में बताया है। सीएम ने कहा कि यह बजट युवाओं में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने वाला और विकसित युवा-विकसित भारत के लक्ष्‍य को पूरा करने वाला साबित होगा। एएनआई को दी प्रतिक्रिया में सीएम योगी ने कहा कि यह आम बजट विकसित भारत के संकल्‍प को साकार करने के लिए उठाए गए ठोस कदमों की आधारशिला है। प्रधानमंत्री जी ने इसे 'GYAN' का बजट बताकर केवल चार अक्षरों में परिभाषित कर दिया है। G फॉर गरीब, Y फॉर युवा, A फॉर अन्नदाता और N फॉर नारी शक्ति, यानी इन चार महत्‍वपूर्ण आयामों को ध्‍यान में रखकर एक विकसित भारत के लिए आत्‍मनिर्भर भारत का निर्माण करना है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्‍व में साढ़े 10 वर्षों में भारत की अर्थव्‍यवस्‍था दुनिया की प्रमुख अर्थव्‍यवस्‍था के रूप में तेजी से आगे बढ़ी है। इस बजट से देश की अर्थ व्‍यवस्‍था को एक नई उड़ान मिलेगी।

राज्‍यों के इंफरास्‍ट्रक्‍चर पर ध्‍यान देने के लिए ब्‍याज मुक्‍त लोन देने का प्रावधान किया गया है। मध्‍यम वर्ग को 12 लाख तक की आय पर जो छूट देने का कदम उठाया गया है ये सब स्‍वागत योग्‍य है। उन्‍होंने कहा कि मछुआरों के लिए स्‍पेशल इकोनॉमिक जोन, डेयरी और मत्‍स्‍य पालन के लिए पांच लाख तक का कर्ज, सस्ते ब्‍याज पर किसानों को कर्ज, कपास प्रोडक्‍शन मिशन, सब्‍जी-फल की पैदावार बढ़ाने पर बल और आंगनबाड़ी-टू प्रोग्राम की घोषणा, गरीबों-किसानों और महिलाओं के लिए अत्‍यंत लाभकारी साबित होंगे। सबसे अच्‍छी बात है कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्‍व में सरकार सर्वसमाज के साथ ही समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्‍यक्ति के बारे में पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। अगले पांच साल में पांच लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को दो करोड़ तक के टर्म लोन देने के लिए एक नई योजना को प्रारंभ करने का प्रस्‍ताव, जिज्ञासा-नवाचार और युवा मस्तिष्‍क के लिए वैज्ञानिक सोच बढ़ाने की दृष्टि से अगले पांच वर्षों में 50 हजार अटल टिकरिंग लैब की व्‍यवस्‍था, ग्रामीण क्षेत्र के सभी सेकेंड्री स्‍कूलों और प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्‍ध कराने की घोषणा, ये सभी महत्‍वपूर्ण कदम हैं। आगामी तीन वर्षों में सभी जिला अस्‍पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर की स्‍थापना करने की घोषणा, उत्‍तर प्रदेश जैसे राज्‍य को इसका सर्वाधिक लाभ मिलने वाला है।

ये भी पढ़ें:बीजेपी ने बजट को जी भर सराहा, डिप्‍टी CM बोले-विकसित भारत के सपने को करेगा साकार

सीएम योगी ने बताया कि सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस ऑफ स्‍क्लिलिंग और सेटर ऑफ एक्‍सीलेंस इन आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस फॉर एजुकेशन की स्‍थापना से हमेशा युवाओं को एक वैश्विक पहचान मिलेगी। अन्‍नदाता किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन धान्‍य योजना की घोषणा का हम स्‍वागत करते हैं। सीएम योगी ने बताया कि इस योजना से देश के करीब पौने दो करोड़ किसान लाभान्वित होंगे। निश्चित रूप से उत्‍तर प्रदेश इस योजना से सबसे अधिक लाभान्वित होने वाला राज्‍य बनेगा। सीएम योगी ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के माध्‍यम से जो घोषणा की गई है इसकी सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया जाना भी अभिनंदनीय है। देश की 5 मिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के संकल्‍प पथ पर तेज गति से ले जाने वाला ये बजट प्रधानमंत्री जी के विजन और अधिक तेजी के साथ बढ़ाने का तीसरे टर्म में तीन गुना स्‍पीड को प्रदर्शित करता। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी हृदय से अभिनंदन करता हूं और केंद्रीय वित्‍त मंत्री को धन्‍यवाद देता हूं। मुझे विश्‍वास है कि समाज का हर तबका इस युगांतकारी, विकसित भारत के संकल्‍पों को पूरा करने वाले बजट का स्‍वागत और अभिनंदन करेगा।

ये भी पढ़ें:'राजनीतिक स्‍वार्थ वाला अधिक लगता है', मोदी बजट पर मायावती की पहली प्रतिक्रिया

अपनी प्रतिक्रिया में सीएम योगी ने कहा कि गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को सशक्त करने से ही देश आत्मनिर्भर और विकसित बनेगा। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में मातृशक्ति और समाज के अंतिम पंक्ति के सभी वर्गों के उत्थान का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। यह आम बजट 'स्वस्थ भारत-सुरक्षित भारत' की जीवंत झांकी है।

सीएम योगी ने कहा कि यह बजट करोड़ों अन्नदाता किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करता यह कल्याणकारी निर्णय किसान साथियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के प्रति प्रधानमंत्री जी की प्रतिबद्धता को प्रकट करता है।उन्‍होंने कहा कि यह बजट मध्यम वर्ग सहित देश के करोड़ों नागरिकों को लाभान्वित करने वाला है। यह लोक-कल्याणकारी निर्णय आम जन की जीवन शैली को समृद्ध करने के साथ ही उनके आर्थिक विकास हेतु मील का पत्थर सिद्ध होगा। समूचे मध्यम वर्ग को बधाई!

अगला लेखऐप पर पढ़ें