बीजेपी नेताओं ने बजट को जी भर सराहा, ब्रजेश पाठक बोले-विकसित भारत के सपने को करेगा साकार
- डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने बजट की तारीफ में कहा कि यह विकसित भारत के सपने को साकार करने में सहायक बनेगा। वहीं BJP के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की NDA गठबंधन की सरकार सशक्त, समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।
Reaction of BJP leaders on the budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर दिया है। बजट को लेकर जहां विपक्ष निशाना साध रहा है वहीं भाजपा नेता इसे जी भर सराह रहे हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि यह विकसित भारत के सपने को साकार करने में सहायक बनेगा। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए गठबंधन की सरकार सशक्त, समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह आम आदमी का बजट है। यह गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति का बजट है। यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को विश्व में नंबर एक पहुंचने में सहायक साबित होगा। यह कहना है प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का। बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाया गया ये बजट, एक दूरदर्शी बजट है, जो विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में मददगार साबित होगा। आत्मनिर्भर भारत का यह बजट स्वतंत्रता के 100वें वर्ष के नए भारत की नींव बनेगा। इस बजट में देश के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह बजट भारत को विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने में सहायक सिद्ध होगा। यह बजट गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगा।
वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज प्रस्तुत किए गए 2025 _26 के आम बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के संकल्प की सिद्धि साफ नजर आती है। यह बजट किसानों और महिलाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है। स्वास्थ्य और रोजगार की तरफ विशेष ध्यान दिया गया है। मोदी सरकार ने ₹12 लाख तक की आय को कर मुक्त करके नौकरी पेशा और मध्यम वर्गीय नागरिकों को बड़ा तोहफा दिया है।
उन्होंने कहा कि आमजन को गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर आदि के इलाज के लिए भी और अधिक बेहतर सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए भी बजट में प्रावधान किए गए हैं। आयकर में छूट जहां माध्यम दर्जे के लोगों का जीवन स्तर बेहतर बनाएगी वहीं सस्ती दवाई का फैसला भी सभी के लिए राहत वाला होगा। बजट में गांव, गरीब, किसान और नौजवान सहित समाज के सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया है। वित्त मंत्री द्वारा आज पेश किया गया बजट विकसित भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का लोकल्याणकारी बजट के लिए आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं।