भाभी की बहन से देवर को हुआ इश्क, युवती को कमरे में ले जाकर पार कर दीं हदें, शादी की बात पर दिया धोखा
- यूपी के पीलीभीत जिले से मोहब्बत में धोखा मिलने का मामला सामने आया है। यहां के रहने वाले एक व्यक्ति को अपनी भाभी की बहन से मोहब्बत हो गई। देवर ने भाभी की बहन को प्रेमजाल में फंसा उसकी जिंदगी के साथ खेला।
यूपी के पीलीभीत जिले से मोहब्बत में धोखा मिलने का मामला सामने आया है। यहां के रहने वाले एक व्यक्ति को अपनी भाभी की बहन से मोहब्बत हो गई। देवर ने भाभी की बहन को प्रेमजाल में फंसा उसकी जिंदगी के साथ खेला। युवती को युवक की असलियत की भनक तक नहीं लगी। युवक ने युवती को इस कदर धोखा दिया कि उसको कहीं का नहीं छोड़ा। युवक युवती के काफी नजदीक पहुंच गया। कई बार युवक युवती को कमरे में ले गया जहां उसने सारीं हदें पार कर दीं। युवक युवती के साथ कई दिनों तक दुष्कर्म करता रहा। युवती ने जब शादी की बात कही तो उसने मना कर दिया। अब दूसरी जगह युवक की शादी पक्की हो गई। पीड़िता ने आरोपित समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराते हुए शादी रुकवाने की मांग की है।
मामला बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली युवती ने बताया उसकी बड़ी बहन की शादी रुरिया धुरिया गांव में हुई है। बहन के देवर ने शादी का झांसा देकर उससे नजदीकियां बढ़ाई। बाद में प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म करता रहा। अब युवक शादी से इंकार कर रहा है। उसकी शादी नगर से सटे गांव में दूसरी युवती से तय हो गई। जब उसने इसका विरोध किया तो उससे परिजनों ने मारपीट की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी नीरज कुमार व उसके भाईयों दीपू अवनीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर प्रदीप विश्नोई ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल व बयान दर्ज कराने के साथ ही पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
चाचा व उसके मृतक भतीजे पर मारपीट-दुष्कर्म का केस
शाहजहांपुर जिले के मीरानपुर कटारा में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चाचा और उसके मृतक भतीजे के विरूद्ध हत्यारोपी युवती के साथ मारपीट और दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। विगत 27 जुलाई को पड़ोसी गांव में यूकेलिप्टस के पौधे लगाने के विवाद में युवक की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मृतक के चाचा द्वारा नामजद पड़ोसी, उसके दो बेटे और बेटियों को जेल भेजा था। जेल से जमानत पर छूटी युवती ने न्यायालय में याचिका दायर की। चाचा और उसके मृतक भतीजे पर मारपीट कर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया। सु़नवाई के बाद न्यायालय ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए।
सगाई के बाद शादी से इनकार, चार पर मुकदमा दर्ज
तिलहर में दहेज की मांग को लेकर सगाई के बाद शादी तोड़ने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। राईखेड़ा गांव के मुरारी राठौर ने बताया कि उसने अपनी पुत्री नीरज राठौर की सगाई 28 अक्टूबर को पुवायां के जठियापुर गांव निवासी रंजीत के साथ की थी। आरोप है कि सगाई के बाद रंजीत के परिवारीजन कार व पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। इस पर नीरज के परिवार के लोगों ने दहेज की मांग पूरी करने में असमर्थता जताई। आरोप है कि इसके बाद रंजीत एवं उसके परिवार के लोगों ने शादी करने से मना कर दिया। जब उन्होंने सगाई में दिये जेवरात वापस करने को कहा तो रंजीत एवं उसके अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट की। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपी रंजीत, उसके भाई श्रीकांत, बहन शिल्पी एवं मां सोमवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।