Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Deputy CM Brajesh Pathak took strong action UP many doctors were transferred CMS was also removed

यूपी में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का तगड़ा ऐक्शन, कई डॉक्टरों का किया ट्रांसफर, CMS भी हटाए गए

  • निजी प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। विभागीय कार्यों में लापरवाही और उच्चाधिकारी के आदेशों की अवहेलना करना कई चिकित्साधिकारियों को भारी पड़ गई। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने 12 चिकित्साधिकारियों का अलग-अलग जिलों में तबादला कर दिया है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाताSat, 18 Jan 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on

यूपी में निजी प्रैक्टिस और विभागीय कार्यों में लापरवाही और उच्चाधिकारी के आदेशों की अवहेलना करने वाले डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने 12 चिकित्साधिकारियों का अलग-अलग जिलों में तबादला कर दिया है। उपमुख्यमंत्री का कहना है कि चिकित्सकीय व्यवस्था को खराब करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। हमारी सरकार प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। अस्पताल में आने वाले मरीज हमारी पहली प्राथमिकता हैं।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, वाराणसी में कई चिकित्साधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा अवैधानिक रूप से धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके कारण रोगियों को चिकित्सकीय सुविधाएं मिलने में परेशानी हो रही थी। इस पूरे प्रकरण की जांच अपर निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण, वाराणसी मंडल एवं मुख्य चिकित्साधिकारी वाराणसी से कराई गई है।

ये भी पढ़ें:यूपी के 20 PCS अफसर बनेंगे आईएएस, 31 जनवरी को प्रमोशन पर लगेगी मुहर

जांच रिपोर्ट में सामने आया कि इस चिकित्सालय में पांच चिकित्सा अधिकारियों डॉ. पवन कुमार सिंह, डॉ. कृष्णजी पांडेय, डॉ. कृष्ण कुमार बरनवाल, डॉ. शिवपूजन मौर्य तथा रविंद्र नाथ सिंह द्वारा प्राइवेट प्रैक्टिस की जा रही थी। इसकी बार-बार शिकायत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिग्विजय सिंह से की गई लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया और न ही उच्चाधिकारियों को इस प्रकरण की जानकारी दी। सभी चिकित्साधिकारियों के प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तबादले कर दिए गए हैं।

इन चिकित्सा अधिकारियों पर हुई कार्रवाई

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिग्विजय सिंह को संयुक्त निदेशक, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ एवं इसी चिकित्सालय में तैनात वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन कुमार सिंह को जिला चिकित्सालय महाराजगंज, चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्ण जी पांडेय को जिला संयुक्त चिकित्सालय अंबेडकरनगर, चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार बरनवाल को जिला चिकित्सालय बलरामपुर, चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवपूजन मौर्य को जिला संयुक्त चिकित्सालय श्रावस्ती, वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. रविंद्र नाथ सिंह को जिला चिकित्सालय बांदा स्थानांतरित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:यूपी के युवक ने खरीदी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्ति, नहीं मिला कब्जा

वहीं, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय बाराबंकी ब्रजेश कुमार को सीएमएस पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय वाराणसी, चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय महाराजगंज डॉ. प्रमोद कुमार को प. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय वाराणसी, परामर्शदाता जिला संयुक्त चिकित्सालय अंबेडकर नगर डॉ. मेहीलाल पटेल को पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय वाराणसी, जिला चिकित्सालय बलरामपुर डॉ. राकेश कुमार पांडेय को पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय वाराणसी, परामर्शदाता जिला संयुक्त चिकित्सालय श्रावस्ती डॉ. कौशल कुमार को पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, वाराणसी एवं परामर्शदाता जिला चिकित्सालय बांदा डॉ. अशोक कुमार को पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, वाराणसी स्थानांतरित कर दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें