Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाDistrict Magistrate s Three-Level Investigation into Allegations of Economic Misconduct in Barhaj

त्रिस्तरीय जॉच टीम ने बरहज क्रय विक्रय समिति की जॉच

बरहजÜ। जिलाधिकारी द्वारा गठित त्रिस्तरीय जांच टीम ने शुक्रवार बको क्रय विक्रय समिति बरहज

त्रिस्तरीय जॉच टीम ने बरहज क्रय विक्रय समिति  की जॉच
Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 6 Sep 2024 09:07 PM
हमें फॉलो करें

बरहजÜ। जिलाधिकारी द्वारा गठित त्रिस्तरीय जांच टीम ने शुक्रवार बको क्रय विक्रय समिति बरहज पहुंच कर जॉच की। सचिव की तबीयत खराब होने से अभिलेखों की जांच नहीं हो सकी। हालांकि शिकायतकर्ता आर्थिक कदाचार के आरोप सिद्ध न कर सके।

डा शैलेंद्र जायसवाल ने आईजीआरएस और राम मिलन सिंह तहसील दिवस पर कम्प्लेक्स के निर्माण में अनियमितता और आर्थिक कदाचार की शिकायत की थी। जाँच के लिए सहायक आयुक्त एवम निबंधक सहकारिता देवरिया रमेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में

त्रिस्तरीय जॉच टीम का गठन हुआ। जांच टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक समिति पर जॉच किया और समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्र से शिकायत के बारे में जानकारी हासिल की।

शिकायती पत्र की प्रत्येक बिंदुओं पर बारी बारी से गहन जांच की।शिकायत कर्ता भी मौके पर मौजूद रहे। डेढ़ घण्टे की जांच में दुकान आवंटन के नाम अधिक जमानत लेने की बात पुष्ट न हो सकी। समिति के सचिव की तबीयत खराब होने के कारण समिति पर उपस्थित न होने से जांच को 15 सितम्बर तक टाल दिया गया।सहायक आयुक्त एवम निबंधक सहकारिता देवरिया ने बताया है कि जॉच 15 सितम्बर को पुनः की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें