Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाDeoria Cooperative Bank Reviews Progress and Strengthens Farmers Livelihoods

सहकारी समितियों ने 44 सौ किसानों को दिया फसली ऋण

देवरिया-कसया जिला सहकारी बैंक की समीक्षा बैठक में अप्रैल से जून 2024 के कार्यों की प्रगति की चर्चा हुई। अध्यक्ष रविन्द्र प्रताप मल्ल ने सहकारी आंदोलन को मजबूत करने और किसानों के जीवन स्तर को समृद्ध...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 13 Sep 2024 05:05 AM
share Share

देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया-कसया जिला सहकारी बैंक लि. की जिला स्तरीय समीक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक बैंक मुख्यालय में हुई। इसमें अप्रैल, मई व जून-24 में हुए कार्यो के प्रगति की समीक्षा की गयी। अधिकारियों ने कार्यो को समय से पूरा करने पर बल दिया। देवरिया-कसया जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष रविन्द्र प्रताप मल्ल ने कहा कि सहकारी आंदोलन को मजबूत करने, जमीनी स्तर पर इसकी पहुंच को मजबूत करने, सहकारी समितियों की लाभप्रदता बढ़ाने की लगातार पहल की जा रही है। जिससे प्राथमिक सहकारी समितियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाकर किसानों के जीवन स्तर को समृद्ध किया जा सके।

समितियों की कार्य प्रणाली को पारदर्शी करने को बी पैक्स का कम्प्यूटराइजेशन किया जा रहा है। देवरिया की 183 व कुशीनगर के 145 कुल 328 बी पैक्स में से 254 कम्प्यूटराइजेशन कार्य चल रहा है। नाबार्ड के सहयोग से वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत ग्राहकों को बैकिंग कार्य व अपने धन के सदुपयोग करने के बारे में बैंक द्वारा जागरूक किया जा रहा है। बैंक को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है।

बी पैक्स को माइक्रो एटीएम उपलब्ध कराये गये हैं तथा देवरिया सदर, सलेमपुर, रूद्रपुर, कसया व पडरौना में लाकर की सुविधा उपलब्ध है। बैंक ने चालू वित्तीय वर्ष में 278 बी पैक्स के माध्यम से 4408 सदस्यों को 4533.49 लाख फसली ऋण दिया गया है। उन्होंने बैंक की अन्य उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें