Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Delhi Meerut Rapid Rail Namo Bharat every fifteen minutes check fare list for different stations Standard and Premium

रक्षाबंधन पर हर 15 मिनट में मिलेगी दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल, जानें कहां तक का कितना किराया

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल नमो भारत आज से मेरठ तक पहुंच रही है। अब रक्षाबंधन पर सफर करने वालों को सुविधा होगी। हर 15 मिनट पर रैपिड रेल मिलेगी। इसका किराया स्टैंडर्ड और प्रीमियम क्लास के लिए अलग होगा। देखें कहां के लिए कितना किराया लगेगा।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मेरठSun, 18 Aug 2024 08:19 AM
share Share

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल रविवार दोपहर दो बजे मेरठ साउथ स्टेशन से शुरू होने के बाद सोमवार को रक्षाबंधन के दिन से हर दिन 15-15 मिनट में मिलेगी। यह सेवा सुबह 6 से रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी। एनसीआरटीसी अधिकारियों के अनुसार मेरठ साउथ से साहिबाबाद के बीव नमो भारत 42 किमी का सफर 100 से 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड से 30 मिनट में तय करेगी। रविवार दोपहर दो बजे मेरठ साउथ से नमो भारत की सेवा शुरू होगी।

मेरठ का पहला स्टेशन होगा मेरठ साउथ
दिल्ली की ओर से मेरठ की दिशा में मेरठ साउथ मेट्रो और रैपिड का पहला स्टेशन होगा। मेरठ साउथ से मेरठ मेट्रो की सेवाएं मोदीपुरम तक निकट भविष्य में शुरू होगी। नमो भारत की सेवा भी यहां से मोदीपुरम तक उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़े:मेरठ रैपिड रेल में मोबाइल चार्जिंग के लिए किराये पर मिलेगा पावर बैंक, जानें कीमत

किराया 220 रुपये तक
दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर मेरठ साउथ से साहिबाबाद तक नमो भारत से सफर के लिए 110 और 220 रुपये का टिकट होगा। 110 रुपये का टिकट स्टैंडर्ड क्लास का होगा, जबकि 220 रुपये का टिकट प्रीमियम क्लास का रखा गया है। न्यूनतम टिकट 20 रुपये का है और अधिकतम 220 रुपये का। हर स्टेशन का एक कोड दिया गया है।

एनसीआरटीसी की ओर से जारी सूचना के अनुसार रविवार से मेरठ साउथ से साहिबाबाद के बीच नमो भारत ट्रेन का सफर शुरू हो जाएगा। इसके लिए मेरठ साउथ से साहिबाबाद के बीच का किराया तय कर दिया गया है। किराये के लिए स्टेशन का कोड दिया है। मेरठ साउथ स्टेशन का कोड है-ए-10, जबकि साहिबाबाद का कोड है-एं- 031 एक स्टेशन से दूसरे नजदीकी स्टेशन के बीच का न्यूनतम किराया स्टैंडर्ड क्लास का 30 रुपये और प्रीमियम क्लास का 60 रुपये रखा गया है। फिलहाल कोई मासिक पास आदि की व्यवस्था नहीं है।

प्रीमियम क्लास महंगा
मेरठ साउथ से साहिबाबाद तक नमो भारत से सफर के लिए 110 और 220 रुपये का टिकट होगा। 110 रुपये का टिकट स्टैंडर्ड क्लास का होगा, जबकि 220 रुपये का टिकट प्रीमियम क्लास का रखा गया है। न्यूनतम टिकट 20 रुपये का है जबकि अधिकतम 220 रुपये रखा गया है।

इस तरह तय किया गया ट्रेन का किराया
स्टेशन                             स्टैंडर्ड क्लास    प्रीमियम क्लास
मेरठ साउथ                                  20 रुपये        40 रुपये
मेरठ साउथ से साहिबाबाद         110 रुपये       220 रुपये
मेरठ साउथ से गाजियाबाद           90 रुपये      180 रुपये
मेरठ साउथ से गुलधर                   80 रुपये      160 रुपये
मेरठ साउथ से दुहाई                     70 रुपये      140 रुपये
मेरठ साउथ से मुरादनगर              60 रुपये      120 रुपये
मेरठ साउथ से मोदीनगर साउथ    40 रुपये        80 रुपये
मेरठ साउथ से मोदीनगर नार्थ       30 रुपये        60 रुपये

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें