ऊंची जाति के शख्स का लोटा छूना दलित महिला को पड़ा भारी, बाप-बेटे ने गाली देते हुए बरसाए थप्पड़ और मुक्के
- बांदा में एक महिला को ऊंची जाति के शख्स का लोटा छूना महंगा पड़ गया। बाप-बेटे ने महिला को जातिसूचक गाली दी। जब उसने इसका विरोध किया तो बाप-बेटे उग्र हो गए और महिला को थप्पड़ और मुक्के मारने लगे।
यूपी के बांदा में एक महिला के साथ भेदभाव का मामला सामने आया है। जहां पानी पीने के लिए सवर्ण जाति के शख्स का लोटा छूना दलित महिला को भारी पड़ गया। पिता-पुत्र ने जातिसूचक गालियां देते हुए उस पर हमला कर दिया। उसे जमकर थप्पड़ और घूंसे मारे। आसपास के लोगों ने किसी तरह पीड़िता को बचाया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
ये घटना जसपुरा थाना क्षेत्र के सिकहुला गांव का है। यहां के रहने वाले पुत्तू सोनकर के मुताबिक मंगलवार को उसकी बीवी सीता देवी मजदूर लेकर खेत पर गई थी। दोपहर को प्यास लगने पर गांव के राजेंद्र सिंह के निजी बोर पर पहुंची। पानी लेने के लिए हौदी के पास रखा लोटा उठाया तभी राजेंद्र और उसका बेटा जितेंद्र प्रताप उर्फ बउवा आ गए। लोटा छूने की बात को लेकर गालियां देने लगे। उन्होंने कहा,'तुम यहां पानी नहीं पी सकती हो।' सीता ने जब गालियों का विरोध किया तो पिता-पुत्र उग्र हो गए और थप्पड़ और मुक्के बरसाने शुरू कर दिए।
इस पर पास के खेत में मौजूद सुमन, शकुंतला देवी आदि महिलाएं दौड़कर पहुंचीं और सीता देवी को बचाया। पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद सीता देवी जसपुरा थाने पहुंची और पुलिस के सामने घटना बयां की। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मारपीट, अपमानित करने और एससी/एसटी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।