Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Dalit woman beaten up for touching pot of an upper caste man in banda

ऊंची जाति के शख्स का लोटा छूना दलित महिला को पड़ा भारी, बाप-बेटे ने गाली देते हुए बरसाए थप्पड़ और मुक्के

  • बांदा में एक महिला को ऊंची जाति के शख्स का लोटा छूना महंगा पड़ गया। बाप-बेटे ने महिला को जातिसूचक गाली दी। जब उसने इसका विरोध किया तो बाप-बेटे उग्र हो गए और महिला को थप्पड़ और मुक्के मारने लगे।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तानSun, 11 Aug 2024 10:19 PM
share Share

यूपी के बांदा में एक महिला के साथ भेदभाव का मामला सामने आया है। जहां पानी पीने के लिए सवर्ण जाति के शख्स का लोटा छूना दलित महिला को भारी पड़ गया। पिता-पुत्र ने जातिसूचक गालियां देते हुए उस पर हमला कर दिया। उसे जमकर थप्पड़ और घूंसे मारे। आसपास के लोगों ने किसी तरह पीड़िता को बचाया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

ये घटना जसपुरा थाना क्षेत्र के सिकहुला गांव का है। यहां के रहने वाले पुत्तू सोनकर के मुताबिक मंगलवार को उसकी बीवी सीता देवी मजदूर लेकर खेत पर गई थी। दोपहर को प्यास लगने पर गांव के राजेंद्र सिंह के निजी बोर पर पहुंची। पानी लेने के लिए हौदी के पास रखा लोटा उठाया तभी राजेंद्र और उसका बेटा जितेंद्र प्रताप उर्फ बउवा आ गए। लोटा छूने की बात को लेकर गालियां देने लगे। उन्होंने कहा,'तुम यहां पानी नहीं पी सकती हो।' सीता ने जब गालियों का विरोध किया तो पिता-पुत्र उग्र हो गए और थप्पड़ और मुक्के बरसाने शुरू कर दिए।

ये भी पढ़ें:युवक ने मजाक-मजाक में दोस्त के प्राइवेट पार्ट में एयर प्रेशर से भर दी हवा, मौत

इस पर पास के खेत में मौजूद सुमन, शकुंतला देवी आदि महिलाएं दौड़कर पहुंचीं और सीता देवी को बचाया। पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद सीता देवी जसपुरा थाने पहुंची और पुलिस के सामने घटना बयां की। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मारपीट, अपमानित करने और एससी/एसटी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:क्लास रूम में तमंचा लेकर पहुंच गया आठवीं का छात्र, स्कूल में मचा हड़कंप
अगला लेखऐप पर पढ़ें