Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़young man died after air was filled in his private part using air pressure

युवक ने मजाक-मजाक में दोस्त के प्राइवेट पार्ट में एयर प्रेशर से भर दी हवा, दर्दनाक मौत

अलीगढ़ में मजाक-मजाक में एक युवक की जान चली गई। दरअसल फैक्ट्री में काम कर रहे युवकों में बाजी चल रही थी। इस बीच एक साथी ने युवक के प्राइवेट पार्ट में एयर प्रेशर से हवा भर दी। जिससे उसका पेट फूल गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 Aug 2024 07:55 PM
share Share

यूपी के अलीगढ़ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां मजाक-मजाक में एक युवक ने अपने दोस्त के प्राइवेट पार्ट में एयर प्रेशर से हवा भर दी। जिससे उसका पेट फूल गया। तबीयत बिगड़ने पर उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस भी पहुंची और मामले की जांच पड़ं ताल में जुट गई।

ये घटना लोधा थाना क्षेत्र का है। केशोंपुर जोफरी के रहने वाला 33 साल का वीरपाल सिंह बन्नादेवी क्षेत्र के एलमपुर गढिया में रहकर गभाना कोर्णाक कंपनी में काम करता था। शनिवार सुबह वीरपाल सिंह और उसका साथ एक ही जगह पर थे। साथी एयर प्रेशर से सफआई कर रहा था। तभी दोनों ने मजाक बाजी चलने लगी। इसी दौरान साथी ने वीरपाल सिंह के प्राइवेट पार्ट में एयर प्रेशर से वहा भर दी। जिससे उसका पेट फूल गया। तबीयत बिगड़ने पर उसे आनन-फानन में एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। हालत देख डॉक्टरों ने मेडकिल कॉलेज के लिए रैफ कर दिया। यहां इलाज के दौरान वीरपाल की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:मॉल की पार्किंग में कार ने डेढ़ साल की बच्ची को रौंदा, वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें:कन्नौज में सैलून वाले की घिनौनी हरकत, ग्राहक के चेहरे पर थूक लगाकर की मसाज

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। उधर, मृतक के परिवार ने साथी पर आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। क्षेत्राधिकारी गभाना रंजन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वीरपाल फैक्ट्री में काम करता था। रोज की तरह शनिवार को भी काम कर रहा था। इस दौरान उसके दोस्त ने मजाक में एयर प्रेशर से हवा भर दी। जिससे उसकी मौत गई। परिजनों ने लोधा थाने में तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें