Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Country s longest Vande Bharat ran from Varanasi to Delhi PM Modi flagged off

वाराणसी से दिल्ली के लिए दौड़ी देश की सबसे लंबी वंदे भारत, पीएम मोदी ने दिखाई झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम 4:20 पर अहमदाबाद से वर्चुअल झंडी दिखाकर वाराणसी कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से बीस कोच वाली देश की पहली सबसे लंबी सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत को रवाना किया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 04:11 PM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम 4:20 पर अहमदाबाद से वर्चुअल झंडी दिखाकर वाराणसी कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से बीस कोच वाली देश की पहली सबसे लंबी सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत को रवाना किया। पहले दिन यह ट्रेन उद्घाटन स्पेशल बनकर प्रयागराज जंक्शन तक गई। इसमें करीब एक हजार लोगों ने सफर किया, जिसमें तीन सौ विद्यार्थी भी थे। रेल अधिकारियों के मुताबिक इसका नियमित परिचालन 18 सितंबर से सुबह छह बजे कैंट स्टेशन से होगा।

इससे पहले स्टेशन पर हुए कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि वंदेभारत ने रेल परिवहन के इतिहास में नया अध्याय लिखा है। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि नई वंदेभारत ट्रेनें से यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। कार्यक्रम में एमएलसी और भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, मेयर अशोक तिवारी, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय समेत उत्तर रेलवे के जीएम शोभन चौधुरी, डीआरएम एसएम शर्मा, एडीआरएम लालजी चौधरी, स्टेशन डायरेक्टर गौरव दीक्षित समेत अन्य अफसर उपस्थित थे।

ये भी पढ़े:वंदे भारत को झंडी दिखाने में ट्रेन के आगे ट्रैक पर गिरीं विधायक, बाल-बाल बचीं

घंटेभर पहले दरवाजे बंद, यात्री हुए परेशान

उद्घाटन स्पेशल के दरवाजे दोपहर 3.15 बजे बंद कर दिए गए। इसके बाद ट्रेन में सवार होने के लिए लोग पहुंचे तो चढ़ नहीं पाए। मौके पर स्टेशन डायरेक्टर गौरव दीक्षित के साथ सीआईटी एसके पांडेय, बीबी सिंह, विकास तिवारी, राजकुमार सिंह आदि पहुंचे और दरवाजे खोलवाकर उन्हें बैठाया।

वैक्यूम प्रेशर न बनने से 20 मिनट खड़ी रही

उद्घाटन स्पेशल ट्रेन माधोसिंह स्टेशन पर रुक गई। यहां सभी विद्यार्थी उतर गए। इसके बाद वंदे भारत चलने को हुई तो उसका वैक्यूम प्रेशर नहीं बन पाया। इससे करीब 20 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही।

पुरानी वंदे भारत भी 20 कोच की हुई

नई दिल्ली जाने वाली पुरानी वंदेभारत (गाड़ी संख्या-22435-36) भी 20 कोच क्षमता वाली ट्रेन हो गई है। 17 सितम्बर से इस ट्रेन का दोपहर तीन बजे से नियमित परिचालन होगा। दोनों वंदेभारत ट्रेनों की कोच क्षमता बढ़ने से अब 624 अतिरिक्त यात्री जा सकेंगे।

प्रयागराज में पुष्पवर्षा से स्वागत

प्रयागराज। प्रयागराज जंक्शन पर सोमवार शाम लगभग छह बजे जब देश की पहली 20 कोच की वंदे भारत एक्सप्रेस पहुंची तो लोगों का उत्साह देखते ही बना। ट्रेन के प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर छह पर आते ही फूलों की बारिश हुई और ट्रेन लाने वाले लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर को माला पहनाकर स्वागत किया गया।

प्रयागराज जंक्शन पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मेयर गणेश केसरवानी, सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल स्वागत के लिए पहुंचे थे। इस मौके पर मंत्री नंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई। अब उत्तर प्रदेश में 13 वंदेभारत चलेंगी। मंत्री ने कहा कि 2014 के पहले जहां रेलवे का ढांचा काफी खराब था, आज सभी यात्री सुविधाएं बढ़ रही हैं और रेल लगातार तरक्की कर रहा है। मंत्री ने कहा कि 22 एयरपोर्ट के नेटवर्क का गौरव उत्तर प्रदेश को प्राप्त होने जा रहा है। वाराणसी से हल्दिया तक देश के पहले जलमार्ग पर आवागमन शुरू हो गया है, जिसे प्रयागराज तक बढ़ाया जा रहा है।

इस दौरान मेयर गणेश केसरवानी ने कहा कि रेलवे की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है। सांसद प्रवीण पटेल ने कहा कि पिछले दिनों ही श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के लिए प्रयागराज से सीधी ट्रेन शुरू हुई। बीते दस वर्ष में प्रयागराज को रेलवे के लिहाज से काफी कुछ मिला। इस दौरान एमएलसी डॉ. केपी श्रीवास्तव, विधायक बारा वाचस्पति, गुरु प्रसाद मौर्य, गीता शास्त्री, सुबोध सिंह, विक्रमाजीत सिंह भदौरिया के साथ एडीआरएम संजय कुमार सिंह आदि की मौजूदगी रही।

भगवा वंदे भारत संग सेल्फी लेने को मची होड़

प्रयागराज जंक्शन पर शाम 6:35 बजे स्पेशल ट्रेन के रूप में जब भगवा रंग में रंगी वंदे भारत एक्सप्रेस पहुंची तो लोगों ने जमकर सेल्फी ली। वाराणसी से आए 100 से अधिक स्कूली बच्चों का स्वागत किया गया। युवाओं की टोली ने ढोल नगाड़े की धुन पर जमकर नृत्य किया। पहले दिन वंदे भारत 45 मिनट ठहरकर शाम 7:20 बजे प्रयागराज से वाराणसी के लिए वापस रवाना हो गई। इस दौरान हर हर महादेव और जयश्री राम का ट्रेन में बैठे लोगों ने उदघोष किया।

अब नियमित ट्रेन के रूप में चलेगी वंदे भारत

वाराणसी-दिल्ली 20 कोच की वंदेभारत मंगलवार से नियमित ट्रेन के रूप में चलेगी। पहले दिन ट्रेन नंबर नंबर 22435 नई दिल्ली से 20 कोच से लैस होकर आएगी। अगले दिन 18 सितंबर को 22416 वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत 20 वाली देश की दूसरी वंदे भारत ट्रेन हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें