Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Congress MP Rakesh Rathore gets bail in threat case

कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को कोर्ट से मिली राहत, धमकी मामले में जमानत

कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को न्यायालय से एक राहत भरी खबर सामने आई है। रेप के मुकदमे में गिरफ्तारी के बाद पीड़िता के पति ने एक महिला द्वारा घर आकर मुकदमा वापस लेने की धमकी देने के आरोप में नगर कोतवाली में मुकदमा लिखाया था। इस मामले में उन्हें जमानत मिल गई है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, सीतापुरTue, 4 March 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को कोर्ट से मिली राहत, धमकी मामले में जमानत

जेल में बंद कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को न्यायालय से एक राहत भरी खबर सामने आई है। दुष्कर्म के मुकदमे में गिरफ्तारी के बाद पीड़िता के पति ने एक महिला द्वारा घर आकर मुकदमा वापस लेने की धमकी देने के आरोप में नगर कोतवाली में मुकदमा लिखाया था। मामले में सांसद भी नामजद थे। धमकी मामले में सीजेएम कोर्ट ने सांसद को जमानत मंजूर करते हुए राहत दे दी है। न्यायाधीश ने 25-25 हजार के दो अधिपत्र के साथ अन्य दस्तावेज दाखिल करने पर जमानत देने के लिए आदेशित किया है।

पुलिस ने इस मामले में 10 फरवरी के प्रार्थना पत्र पर 14 फरवरी को सांसद राकेश राठौर सहित धमकी देने वाली महिला रेशमा खातून के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जेल में रहने के दौरान सांसद पर मुकदमा लिखते ही सांसद की मुश्किलें बढ़ गई थी। सांसद के अधिवक्ता ने सीजेएम न्यायालय में इस मुकदमे के खिलाफ 24 फरवरी को जमानत याचिका दायर की थी। हालांकि इस जमानत के बाद भी अभी सांसद जेल में ही रहेंगे। महिला द्वारा लगाए गए दुष्कर्म के आरोप में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में जमानत याचिका पर 11 मार्च को सुनवाई होगी।

ये भी पढ़ें:वरमाला हुई, फेरे भी लिए… लेकिन कुल देवता की बात पर मच गया हंगामा

इससे पहले सांसद राकेश राठौर को मंगलवार सुबह पुलिस के द्वारा वॉइस सैंपल लेने के लिए लखनऊ ले जाया गया। पुलिस सांसद को लेकर विधि विज्ञान प्रयोगशाला गई, जहां उनका सैंपल रिकार्ड किया गया है। इस सैंपल का मिलान सांसद पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता की ओर से पुलिस की दी गई कॉल रिकार्डिंग से किया जाएगा। पुलिस ने सांसद का सैंपल रिकार्ड कराने के बाद दोपहर को उन्हें जेल में पहुंचा दिया।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में 33 करोड़ महिलाएं आईं, लेकिन एक भी आपराधिक घटना नहीं हुई; बोले योगी
ये भी पढ़ें:सपा ने 20 करोड़ बेरोजगारी भत्ता बांटने के लिए खर्च कर दिए 15 करोड़; बोले योगी

विधि विज्ञान प्रयोगशाला में सांसद से वहीं बातें कहलवाकर सैंपल रिकार्ड किया गया जो उन्होंने आरोप लगाने वाली महिला और खुद की काल रिकार्डिंग में कही हैं। जल्द ही मामले में रिपोर्ट आ जाएगी। इसके बाद यह साफ हो जाएगा कि महिला की ओर से बतौर साक्ष्य दी गई कॉल रिकार्डिंग सही है या गलत। यदि कॉल रिकार्डिंग और वॉइस सैंपल का मिलान हो जाता है तो यह सांसद की मुश्किलें बढ़ना तय है। हालांकि सांसद पहले ही यह कबूल कर चुके हैं कि कॉल रिकार्डिंग उन्हीं की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें