कर्नल सोफिया की बुआ बोलीं, भतीजी में बचपन से था देश भक्ति का जज्बा; रोशन किया नाम
कर्नल सोफिया की बुआ बताती हैं कि वह शुरू से ही होनहार बेटी रही हैं। देश भक्ति का जज्बा तो पूरे खानदान में कूटकूट कर भरा है। मेरे भाई सूबेदार ताज कुरैशी की परविश ने उन्हें सेना तक पहुंचाया तो बेटी ने भी देश का मान बढ़ाया। वह कहती हैं कि मुझे फख्र है कि पाकिस्तान के मंसूबों पर सोफिया ने पानी फेर दिया।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद कर्नल सोफिया एकाएक चर्चा में हैं। उनकी सराहना सोशल मीडिया तक दिखाई दे रही है। मुरादाबाद के मकबरा में रहने वाली उनकी बुआ हाजरा बेगम ने कर्नल सोफिया की बहादुरी के किस्से मीडिया से साझा किए। उन्होंने कहा कि बचपन से ही भतीजी में देश भक्ति का जज्बा था। भतीजी ने पूरे खानदार का नाम रोशन किया है।
कर्नल सोफिया की बुआ बताती हैं कि वह शुरू से ही होनहार बेटी रही हैं। देश भक्ति का जज्बा तो पूरे खानदान में कूटकूट कर भरा है। मेरे भाई मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला निवासी सूबेदार ताज कुरैशी की परविश ने उन्हें सेना तक पहुंचाया तो बेटी ने भी देश का मान बढ़ाया। वह कहती हैं कि मुझे फख्र है कि पाकिस्तान के मंसूबों पर सोफिया ने पानी फेर दिया। पाकिस्तान अगर अभी भी हिन्दुस्तान की ताकत नहीं पहचान रहा तो यह इसकी भूल है।
आगे के लिए भी हम सभी की तरफ से हिन्दुस्तानी फौज को शुभकामनाएं। हाजरा बेगम के बेटे और कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई गाजिब अली कहते हैं कि मेरे लिए फख्र की बात है कि सोफिया कुरैशी का ताल्लुक हमारे परिवार से होने की वजह से मुरादाबाद का नाम भी रोशन हुआ है। उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी पर भरोसा जताने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का भी आभार जताया।
कौन हैं सोफिया कुरैशी
सोफिया कुरैशी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात हैं? ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देने के लिए भारतीय सेना ने अपनी दो जांबाज महिला अधिकारियों को सामने किया। इनमें एक एयरफोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह थीं और दूसरी आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी। दोनों ने पाकिस्तान की पोल खोलकर रख दी और बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में कैसे आतंक की फैक्ट्रियों को खत्म कर दिया। कर्नल सोफिया ने पुणे में आयोजित बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास-एक्सरसाइज फोर्स-18 में भारतीय सेना की टुकडी की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी के रूप में इतिहास रचा था? सोफिया क दादा आर्मी से रिटायर्ड थे। जबकि सोफिया की शादी मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री के एक अधिकारी से हुई है।