UP Weather: यूपी में बिगड़ा मौसम, हवाओं संग बूंदाबांदी से बढ़ी ठिठुरन, जानें अगले चार दिनों का हाल
यूपी में मौसम का मिजाज बदल गया है। मंगलवार सुबह से ही रुक-रुककर रिमझिम फुहारें पड़ने लगीं। दिनभर ऐसा ही मौसम रहा। पछुआ हवाओं के झोकों के बीच आसमान में घने बादल छाए रहे। जिससे ठिठुरन भी बढ़ गई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 27 और 28 को बारिश होनी की संभावना है।
यूपी में मौसम का मिजाज बदल गया है। मंगलवार को भोर से ही रुक-रुककर रिमझिम फुहारें पड़ने लगीं। दिनभर ऐसा ही मौसम रहा। पछुआ हवाओं के झोकों के बीच आसमान में घने बादल छाए रहे। जिससे ठिठुरन भी बढ़ गई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक तराई के मैदानी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर मंगलवार की रात खत्म हो जाएगा।
मौसम विभाग के अनुसार मैदानी इलाकों में कोहरा छाने का पूर्वानुमान है। लखनऊ के लिए अमौसी स्थित मौसम केंद्र से घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। हवा में बारिश की वजह से नमी काफी है। घना कोहरा होने की आशंका है। लखनऊ के अलावा तराई समेत पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में काफी घना कोहरा छा सकता है। 25 और 26 बारिश नहीं होगी, दिन में आसमान साफ रहने की उम्मीद है। वहीं, 27 और 28 को प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने के अनुमान हैं।
तापमान गिरने से बढ़ेगी सर्दी
तापमान में गिरावट शुरू हो गई है जो आगे जारी रहेगी। बारिश के बाद अगले 2 दिन तेज पछुआ हवा चलने से लखनऊ-कानपुर समेत अन्य जिलों में गलन बढ़ जाएगी। मौसम विभाग के निदेशक आरएम रानाल्कर के अनुसार इसके बाद 27 और 28 को दूसरा पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी हो जाएगा। इसके बाद मध्य यूपी के लखनऊ, कानपुर, दक्षिण यूपी के प्रयागराज, सोनभद्र, चित्रकूट और बुंदेलखंड मिलाकर कुल 46 जिलों में बारिश का अलर्ट है। इसके बाद फिर कोहरा छाएगा।
बारिश से किसानों के चेहरे खिले
बारिश होने से किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे। किसानों का कहना है कि इससे रबी की फसलों को काफी लाभ पहुंचा है। खासतौर से गेहूं, चना, अरहर, जौ की फसल के लिए। बूंदाबांदी से ठंड में जरूरत बढ़ोतरी हुई है तो गेहूं, सरसो, चना, मटर की फसलों को अच्छा फायदा होने के साथ किसानों को सिचाई भी नहीं करनी पड़ेगी।