मजाक में बनाया था वीडियो... योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले 2 युवकों को पुलिस ने दबोचा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने का वीडियो बनाकर वायरल करने के दोनों आरोपितों को पुलिस ने दबोच लिया है। इनमें एक कासगंज जिले और दूसरा हरियाणा के मेवात का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि उन्होंने मजाक-मजाक में यह वीडियो बनाया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने का वीडियो बनाकर वायरल करने के दोनों आरोपितों को पुलिस ने दबोच लिया है। इनमें एक कासगंज जिले और दूसरा हरियाणा के मेवात का रहने वाला है। दोनों गुरुग्राम के एक होटल में काम करते थे और मजाक-मजाक में यह वीडियो बनाया था। दोनों को जेल भेज दिया गया।
गौर थाना क्षेत्र के जोगिया गांव के रहने वाले अभिषेक कुमार दुबे ने बीते चार मार्च को पुलिस को तहरीर दी थी कि वह ‘सनातन धर्म सर्वोपरि’ नाम से एक व्हाट्सऐप ग्रुप चलाते हैं। उसमें ओपेन लिंक के माध्यम से एक अनजान नंबर भी एड हो गया था। उसी नंबर से उनके ग्रुप में 11 सेकंड का वीडियो आया। वीडियो में दो लोग आपस में बात कर रहे थे। एक शख्स मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से फोड़ने की बात कह रहा था, दूसरा हामी भर रहा था।
वीडियो में एक व्यक्ति का चेहरा भी नजर आ रहा था। अभिषेक के अनुसार वीडियो पोस्ट करने वाले नंबर पर फोन करके पूछा तो उसने वीडियो बनाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की और आरोपियों तक पहुंच गई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि मस्ती-मजाक में वीडियो बनाया था, जो गलती से व्हाट्सएप ग्रुप पर अपलोड होने से वायरल हो गया। पुलिस ने दोनों का शांतिभंग की आशंका में चालान कर न्यायालय भेजा, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
जेल भेजे गए आरोपियों की पहचान कासगंज के पटियाली थाने के नगला खबरू के रहने वाले शिवकुमार और हरियाणा के मेवात जिले के रोजका थाना क्षेत्र के रहने वाले ललित कुमार के रूप में हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।