Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ATS revealed that terrorist Ulfat Hussain was going to target religious places and big cities

धार्मिक स्थल और बड़े शहरों को निशाना बनाने वाला था आतंकी उल्फत हुसैन, ATS ने किए चौंकाने वाले खुलासे

एटीएस सहारनपुर की टीम और जनपद मुरादाबाद पुलिस द्वारा पकड़े गए हिजबुल मुजाहिद्दीन के सदस्य उल्फत हुसैन मंसूबे बड़े खतरनाक थे। 18 वर्ष की फरारी के दौरान वह पीओके और पड़ोसी देशों के आतंकी संगठनों संपर्क भी रहा है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, संवाददाता, सहारनपुरSat, 8 March 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
धार्मिक स्थल और बड़े शहरों को निशाना बनाने वाला था आतंकी उल्फत हुसैन, ATS ने किए चौंकाने वाले खुलासे

एटीएस सहारनपुर की टीम और मुरादाबाद पुलिस द्वारा जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से पकड़े गए हिजबुल मुजाहिद्दीन के सदस्य उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद सैफुल इस्लाम उर्फ अफजाल उर्फ परवेज उर्फ हुसैन मलिक के मंसूबे बड़े खतरनाक थे। 18 वर्ष की फरारी के दौरान वह पीओके और पड़ोसी देशों के आतंकी संगठनों संपर्क भी रहा है। इसके निशाने पर देश के कई धार्मिक स्थल और बड़े शहर थे। यह सब चौंकाने वाले खुलासे एटीएस की पूछताछ में हुए हैं।

पकड़े गए आतंकी सहारनपुर और देवबंद कनेक्शन भी तलाशे जा रहे हैं। क्योंकि, सहारनपुर से पूर्व में भी कई आतंकी पकड़े जा चुके हैं। सूत्र बताते हैं कि, एटीएस की जांच में सामने आया है कि आतंकी के निशाने पर देश के कई बड़े धार्मिक स्थल और शहर थे। यह अपने आकाओं के इशारे पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। वहीं, एटीएस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। पिछले दस दिनों दो और आतंकी पकड़े जा चुके हैं। तीन दिन पूर्व कौशांबी से एक आतंकी से एटीएस ने गिरफ्तार किया था, जिसके निशाने पर महाकुंभ था। रविवार को आतंकी गतिविधियों में लिप्त अयोध्या निवासी अब्दुल रहमान को फरीदाबाद से पकड़ा गया था। इसके निशाने पर अयोध्या में श्रीराम मंदिर था।

ये भी पढ़ें:साल में 52 बार होता है जुमा और होली आती है एक बार, दिक्कत है तो मत निकलो: पुलिस
ये भी पढ़ें:योगी के नाम से डरते हैं गुंडे, राम मंदिर को कोई नहीं छू सकता, बोली अपर्णा यादव

कई बार पकड़े गए आतंकी और संदिग्ध

सहारनपुर एटीएस ने आतंकी नजीर अहमद उर्फ मुस्तफा बानी उर्फ जावेद इकबाल को श्रीनगर से गिरफ्तार किया।

-एटीएस ने ने सहारनपुर से संदिग्ध आतंकी अजहरूद्दीन को गिरफ्तार किया।

एटीएस ने दो संदिग्ध देवबंद निवासी आस मोहम्मद व हरिद्वार निवासी मोहम्मद हारिस को पकड़ा।

हकीकतनगर से पाकिस्तानी जासूस इकबाल भट्टी और उर्फ देवराज सहगल को पटियाला पुलिस ने पकड़ा था।

खाताखेड़ी में आतंकियों ने तीन ब्रिटिश नागरिकों को बंधक बनाया था। मुठभेड़ में एक इंस्पेक्टर शहीद हुए थे।

रेलवे स्टेशन के बाहर से दिल्ली पुलिस ने आतंकी ऐजाज शेख को पकड़ा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।